#विविध
September 3, 2025
हिमाचल : मणिमहेश में भारतीय सेना ने संभाली कमान, पठानकोट पहुंचाई 4 देह
30 सदस्यीय रेस्क्यू टीम मौके पर
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा के दौरान हुई मौतों के बाद अब मृतकों के शव उनके परिजनों तक पहुंचाने की प्रक्रिया अब भारतीय सेना ने शुरू कर दी गई है। आज यानी बुधवार को इस अभियान के तहत चार शवों को भरमौर से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद से इन शवों को पठानकोट पहुंचाया गया, जहां उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। इनमें से दो श्रद्धालु पठानकोट के रहने वाले थे, जबकि एक गुरदासपुर और एक होशियारपुर जिले से संबंधित थे। यात्रा के दौरान हुई मौत के बाद खराब मौसम और मार्ग बाधित होने की वजह से ये शव भरमौर में ही अटके हुए थे।
प्रशासन के अनुसार अब भी चार श्रद्धालुओं के शव कुगती क्षेत्र में मौजूद हैं। इन शवों को निकालने के लिए लगभग 30 सदस्यीय रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई है। अनुमान है कि वीरवार तक इन्हें भरमौर लाया जाएगा। इसके बाद इन्हें भी सेना के हेलीकॉप्टर के जरिये उनके गृह जिलों तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है।
गौरतलब है कि इस बार की यात्रा में अब तक कुल 16 श्रद्धालुओं की मौत दर्ज की जा चुकी है। इनमें से अधिकांश शव पहले ही सड़क मार्ग से परिजनों तक पहुंचा दिए गए थे। लेकिन लगातार खराब मौसम के कारण कुछ शव भरमौर और कुगती जैसे दुर्गम इलाकों में फंसे रहे। अब मौसम सुधरने पर इन्हें भी सुरक्षित स्थान तक लाने की कवायद शुरू हो चुकी है, जिससे मृतकों के परिवारों को राहत मिली है।
डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल ने जानकारी दी कि, बुधवार को चार शवों को भरमौर से सुरक्षित निकालकर पठानकोट भेजा गया। वहीं, कुगती में पड़े शवों को वीरवार तक भरमौर लाकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मौसम की स्थिति इस अभियान में अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है।