#हादसा
September 3, 2025
हिमाचल : भारी बारिश ने मचाई तबाही, गरीब से छिन गई रोजी-रोटी; बाढ़ में फंसे 7 मजदूर
चरवाहे को झेलना पड़ा भारी नुकसान
शेयर करें:
चम्बा। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश अब लोगों की जिंदगी और रोजी-रोटी पर सीधा असर डाल रही है। जिला मुख्यालय के नज़दीक साच पंचायत में अचानक खड्ड का जलस्तर बढ़ने से एक चरवाहे को भारी नुकसान झेलना पड़ा। तेज़ बहाव की चपेट में उसकी भेड़-बकरियां बह गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, सिंगी पंचायत निवासी राजकुमार रोजाना की तरह अपने पशुओं को चराने ले गया था। इसी दौरान अचानक पानी का स्तर तेजी से ऊपर उठा और देखते ही देखते उसका झुंड बहाव में फंस गया।
स्थानीय लोगों की मदद से दो मृत बकरियों को बरामद कर लिया गया, जबकि छह का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस घटना से राजकुमार को हज़ारों रुपये का नुकसान हुआ है। मामले की सूचना पंचायत प्रधान तक पहुंचा दी गई है, ताकि राजस्व विभाग से मुआवज़े की कार्यवाही हो सके।
इधर, तेज़ पानी का कहर साच पंचायत के गोठलु गांव में बने पेयजल टैंक पर भी पड़ा। लगभग 95 प्रतिशत तैयार यह टैंक तेज़ धार में पूरी तरह बह गया। जल शक्ति विभाग आने वाले दिनों में इसी टैंक से सप्लाई शुरू करने की योजना बना रहा था, लेकिन हादसे ने करोड़ों रुपये की सरकारी लागत डुबो दी। अब इलाके की पेयजल आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित होने वाली है।
हादसे के समय निर्माण कार्य में लगे सात मजदूर भी मौके पर मौजूद थे। पानी का वेग इतना ज्यादा था कि सभी मजदूर करीब डेढ़ घंटे तक वहीं फंसे रहे। हालात सामान्य होने पर वे सुरक्षित बाहर निकले और पास के अछला गांव के समाजसेवी अश्वनी शर्मा ने उन्हें अपने घर में पनाह दी। ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों को भी नुकसान की सूचना दे दी गई है।