#राजनीति

March 7, 2025

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले BJP MLA हंसराज, चंबा के लिए मांगा विशेष पैकेज

आकांक्षी जिला नई ऊंचाइयों को छू सके, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

शेयर करें:

Himachal News
शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के विकास कार्यों को गति देने के लिए पूर्व उपाध्यक्ष एवं विधायक डॉ. हंसराज ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस बैठक में चंबा जिले की सड़क सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि PM नरेंद्र मोदी से चर्चा कर चंबा जिले के लिए विशेष पैकेज स्वीकृत कराया जाएगा, जिससे यह आकांक्षी जिला नई ऊंचाइयों को छू सके।

सड़क विकास के लिए उठाए अहम मुद्दे

विधायक हंसराज ने अपने पत्र में बताया कि 2012 तक इस क्षेत्र में मात्र 12 सड़कें थीं, लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल में 242 सड़कों का निर्माण किया गया। इसके बावजूद, क्षेत्र की भूगोलिक स्थिति को देखते हुए अभी भी कई इलाकों में सड़क सुविधा की जरूरत है।
 

क्या रखी मांगें?

विधायक हंसराज ने निम्नलिखित प्रमुख मांगें केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखीं-
  • चंबा-तीसा-किलाड़ (कोटी) सड़क परियोजना-
इस महत्वपूर्ण सड़क को CRIF (सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड) से 83.5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
  • सड़क उन्नयन कार्य-
तीसा क्षेत्र की कई सड़कों को आधुनिक बनाया जाए और अधिक चौड़ा किया जाए, ताकि स्थानीय जनता और पर्यटकों को सुविधा मिल सके।
 
BJP MLA Hansraj
  • जनजातीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी-
पांगी और अन्य दुर्गम क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाए।
  • बनिहार से श्रीनगर कनेक्टिविटी-
इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए 1738 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए।

चंबा के विकास के लिए प्रतिबद्धता

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक हंसराज को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द ही चंबा जिले के लिए विशेष पैकेज की घोषणा होगी। इस बैठक से चंबा की जनता को उम्मीद है कि आने वाले समय में उनके जिले में सड़क सुविधाओं का और विस्तार होगा, जिससे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को बल मिलेगा। विधायक हंसराज ने कहा कि वह इस मामले को लगातार सरकार के समक्ष उठाते रहेंगे, ताकि चंबा जिले को आधुनिक भारत की विकास यात्रा में मजबूती से शामिल किया जा सके।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख