#हादसा
March 6, 2025
BIG BREAKING : स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी का टायर खुला, छुट्टी के बाद जा रहे थे घर
चलती गाड़ी का मोड़ पर खुल गया टायर, चिल्लाने लगे बच्चे
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई है। विधानसभा के पास मुख्य मार्ग पर चलती गाड़ी का टायर खुल गया। घटना के वक्त गाड़ी में छोटे-छोटे बच्चे सवार थे।
बताया जा रहा है कि टायर खुलते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई- जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। गाड़ी को बेकाबू होता देख कुछ बच्चे रोने लग पड़े। जबकि, कुछ चीखने-चिल्लाने लगे। गनीमत रही की इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई और सभी बच्चे भी सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी के बाद गाड़ी चालक एडवर्ड स्कूल के बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी मोड़ते समय बीच सड़क पर गाड़ी का टायर खुल गया। इस घटना में गाड़ी पूरी तरह अनियंत्रित हो गई। मगर चालक ने सूझबूझ से गाड़ी को रोक लिया। इस हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ कुछ समय के लिए गाड़ियों का लंबा जाम लग गया।
हादसे के वक्त बच्चों की चीख-पुकार से पूरा बाजार गूंज उठा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने रोते बच्चों को चुप करवाया। फिलहाल, पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और बच्चों को दूसरी गाड़ी से उनके घर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही जांच-पड़ताल की जा रही है कि आखिर चलती गाड़ी का टायर खुल कैसे गया। लोगों का कहना है कि इस लापरवाही से कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।