#हादसा
March 6, 2025
हिमाचल : खाई में गिरी वैन, अंदर सवार थे दो लोग; मची चीख-पुकार
तेज स्पीड में थी वैन, ड्राइवर ने खोया संतुलन
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिला मुख्यालय के साथ लगती लग घाटी में वैन खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त कार में वैन में दो लोग सवार थे। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे के बाद वैन में सवार दोनों लोग क्षतिग्रस्त वाहन में फंस गए थे। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा सुम्मा क्षेत्र में पेश आया है। दोनों लोग वैन में सवार होकर कुल्लू से लगघाटी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी वैन अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिर गई। गाड़ी को खाई में गिरता देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। गनीमत रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। गाड़ी में सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने लोगों की मदद से दोनों लोगों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
सुधीर निवासी बागान
अनिल निवासी ऊना
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि दोनों घायल अस्पताल में उपाचाराधीन हैं। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी जांच-पड़ताल की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वैन की स्पीड काफी तेज थी। हादसा वाहन चालक की लापरवाही के कारण पेश आया है।
विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में आए दिन कई सड़क हादसे पेश आते हैं। हिमाचल की सड़कों पर गाड़ी चलाते बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं। ज्यादातर सड़क हादसे वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आते हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं।