#राजनीति

July 7, 2025

कंगना का मंत्री विक्रमादित्य पर पलटवार, बोलीं- फेल हुए लोग मुझे ज्ञान न बांटें, खुद पर दें ध्यान

मेरे पास नहीं वित्तीय एजेंसियों को निर्देश देने की शक्ति- कंगना

शेयर करें:

Kangana-Vikramaditya

मंडी। हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र में सांसद कंगना रनौत ने आज सोमवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विशेष तौर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जुबानी प्रहार करते करते हुए कहा कि ये नेता सिर्फ दिखावे के दौरे कर रहे हैं, जबकि जमीनी राहत और पुनर्वास के मामले में सरकार पूरी तरह विफल रही है।

कांग्रेस को प्रदेश में नहीं मिलेगी कोई जगह

कंगना रनौत ने कहा कि हाल ही में उन्होंने थुनाग और करसोग के प्रभावित इलाकों का दौरा किया था, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री और मंत्री सिर्फ कुछ मिनट रुककर औपचारिकता निभा गए। उन्होंने दावा किया कि जहां करोड़ों का नुकसान हुआ है, वहां केवल लाखों की राहत देकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है।

 

यह भी पढ़ें : कंगना के बयान पर विक्रमादित्य का तंज, बोले- मदद के लिए कुर्सी-कैबिनेट नहीं, इच्छा शक्ति चाहिए

 

कंगना ने कांग्रेस नेताओं को “ढोंगी” और “करप्ट” करार देते हुए कहा कि जो खुद विफल हो चुके हैं, वे अब दूसरों को ज्ञान देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है कि इन नेताओं से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती, और आने वाले वर्षों तक कांग्रेस को प्रदेश में कोई जगह नहीं मिलेगी।

वित्तीय एजेंसियों को निर्देश देने की शक्ति नहीं

कंगना ने स्पष्ट किया कि, वह एक सांसद हैं और उनके पास प्रशासनिक या वित्तीय एजेंसियों को निर्देश देने की शक्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य के पुनर्निर्माण के लिए नीतिगत फैसले और संसाधन राज्य सरकार के पास हैं, न कि सांसद के पास।

 

यह भी पढ़ें : आपदा के बीच CM सुक्खू 'अपनों पर मेहरबान', बोर्ड-निगम के अध्‍यक्ष-उपाध्‍यक्ष का बढ़ाया मानदेय

 

उन्होंने केंद्र सरकार की भूमिका की सराहना करते हुए बताया कि राहत कार्यों में सेना और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं। लोगों को कंबल, राशन और जरूरी सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है और भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता भी पूरी तरह से सेवा में लगे हैं।

भारी बारिश और भूस्खलन के चलते तबाही

गौरतलब है कि सराज, करसोग और नाचन क्षेत्र में हाल ही में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते गंभीर तबाही हुई है। इस आपदा में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 30 लोग लापता हैं। लगभग 225 घर और 215 गौशालाएं पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। कंगना ने मौके से लौटकर यह भी कहा कि अगर केंद्र से कोई और सहायता मुमकिन हुई, तो वह उसके लिए प्रयास करेंगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख