#राजनीति
July 9, 2025
हिमाचल: जेपी नड्डा ने आपदा पीड़ितों से की मुलाकात, विशेष राहत पैकेज पर कही बड़ी बात
जेपी नड्डा ने आपदा पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
शेयर करें:
मंडी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे। नाचन विधानसभा क्षेत्र के पंगलियूर गांव में उन्होंने उन परिवारों से मुलाकात की, जिनके सदस्य 30 जून को आई भीषण बाढ़ के दौरान ज्यूणी खड्ड में बह गए थे। इस हादसे में 9 लोग लापता हुए थे, जिनमें अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि पांच लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
जेपी नड्डा ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और उन्हें भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं राजनीति से परे होती हैं और ऐसे संकट के समय सभी को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों और लापता लोगों की खोज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और नाचन विधायक विनोद कुमार भी मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने मौके पर राहत सामग्री वितरित की और प्रभावितों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। जेपी नड्डा ने इसके बाद सराज विधानसभा क्षेत्र के अन्य आपदा प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने एनडीआरएफ और सेना की संयुक्त राहत एवं बचाव कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से कई जानें बचाई जा सकी हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू का ऐलान: आपदा पीड़ितों को घर बनाने को देंगे 7 लाख, गाय खरीदने को 50 हजार
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रही है और विशेष राहत पैकेज पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि प्रभावित लोगों के पुनर्वास और राहत के लिए केंद्र सरकार हर स्तर पर सहयोग करेगी। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी प्रशासन से राहत वितरण और पुनर्वास की प्रक्रिया को तेज करने की मांग की। नड्डा के इस दौरे से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सरकारी मदद मिलने की उम्मीद जगी है।
यह भी पढ़ें : मंत्री जगत नेगी ने कसा MP कंगना पर तंज, नसीहत देते बोले- 'रील और रियल लाइफ में फर्क होता है'
जेपी नड्डा के इस दौरे से आपदा पीड़ितों के अंदर एक उम्मीद जका यह दौरा न केवल पीड़ितों को भावनात्मक सहारा देने वाला रहा, बल्कि उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर राहत और पुनर्वास कार्यों को गति देने का स्पष्ट संदेश भी दिया। सरकार की ओर से जल्द ही आर्थिक सहायता और पुनर्वास पैकेज की घोषणा की उम्मीद की जा रही है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले साल 2023 में भी भंयकर प्राकृतिक आपदा आई थी। जिसमें सैंकड़ों घर उजड़ गए थे। एक गांव समेज का तो नामोनिशान मिट गया था। इस प्राकृतिक आपदा के बीच केंद्र से एक टीम भी हिमाचल आई थी और यहां हुए नुकसान का आकलन किया था। लेकिन आकलन करने के बावजूद भी अभी तक हिमाचल को पूरी राहत नहीं मिली थी। अब देखना यह है कि इस बार क्या केंद्र सरकार हिमाचल के जख्मों पर समय रहते मल्हम लगाती है, या फिर इस बार भी लोगों को राहत पैकेज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।