#राजनीति

December 3, 2025

CM सुक्खू पर भड़के जयराम ठाकुर : विधानसभा के अंदर प्रदर्शन करने की दे डाली चेतावनी- जानें क्यों?

आपदा राहत राशि से मंडी में जश्न मनाने का लगाया आरोप

शेयर करें:

HP Government Controversy

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मंडी में प्रस्तावित सरकार के तीन साल के जश्न को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह बेहद दुखद है कि राज्य सरकार आपदा प्रबंधन से जुड़े फंड को उत्सव के खर्च पर लगा रही है।

आपदा राहत राशि से जश्न पर सरकार पर आरोप

नेती प्रतिपक्ष जयराम ने कहा कि, भारी बरसात और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवार अभी भी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, ऐसे में राहत देने की बजाय जश्न मनाना “संवेदनहीनता” है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले दो वर्षों में विधायकों द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्न आज भी “सूचना एकत्रित की जा रही है” जैसे औपचारिक जवाबों तक सीमित हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बिजनेस और घर खरीदना होगा आसान! सुक्खू सरकार धारा-118 में कर रही बदलाव- जानें डिटेल

यह स्थिति बताती है कि सरकार या तो जानकारी उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है या फिर जानबूझकर प्रश्नों के उत्तर देने से बच रही है। उन्होंने कहा कि यह विधायकों के संवैधानिक अधिकार का हनन है, क्योंकि सवाल पूछना और जवाब पाना किसी भी जनप्रतिनिधि का मूल अधिकार है।

जोरावर स्टेडियम में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि मंडी के जोरावर स्टेडियम में उनके नेतृत्व में होने वाले प्रदर्शन की तैयारी तेज़ी से चल रही है। शुरुआत में सरकार द्वारा अनुमति न देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब 5,000 कार्यकर्ताओं सहित भाजपा वहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें: लोकसभा में बोले अनुराग: रुक गया है काम- जमीन और पैसा नहीं दे रही है राज्य सरकार

उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के दौरान किसी भी संगठन को प्रदर्शन से नहीं रोका गया और स्टेडियम की मांग होने पर हमेशा अनुमति दी गई। वर्तमान सरकार की रोक-टोक लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ है।

जरूरत पड़ी तो विधानसभा परिसर में भी प्रदर्शन

विधानसभा के घेराव की संभावना पर पूछे जाने पर जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी प्राथमिक योजना जोरावर स्टेडियम में ही विरोध आयोजित करने की है। लेकिन यदि राज्य सरकार ने प्रदर्शन में बाधा डाली तो विपक्ष विधानसभा परिसर में भी शांतिपूर्ण विरोध से पीछे नहीं हटेगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख