#राजनीति
January 14, 2025
जयराम ने खोल दी सुक्खू सरकार की पोल, बोले-सीएम जनता से मांगे माफी
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पर भी कसे तंज
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला है। जयराम ठाकुर ने तो सीएम सुक्खू को जनता से माफी मांगने को भी कहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने दो साल के कार्यकाल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। ठेकेदारों को उनके पैसे नहीं मिल रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान की सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यकाल में ही हिमाचल की स्थिति चिंता जनक हो गई है। सरकार में सलाहकार और अध्यक्ष कैबिनेट दर्जे के साथ लगाए जा रहे हैं और जनता से सब्सिडी छोड़ने की अपील की जा रही है। इस दौरान जयराम ठाकुर ने खनन का जिक्र छेड़ते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को भी निशाने पर लिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल से जुड़ा है हरियाणा BJP चीफ का केस: पूरी पार्टी का नाम खराब
जयराम ठाकुर ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब उपमुख्यमंत्री वीडियो बयान जारी करते थे, लेकिन आज कांगड़ा में अवैध खनन दिन दिहाड़े हो रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इसे रोकने में असमर्थ हैं। सरकार के सरंक्षण में ही खनन हो रहा है और खनन माफिया सरकार की शह में इसको अंजाम दे रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली सुक्खू आधा महीना गुजर जाने के बाद भी एचआरटीसी पेंशनर्स को पेंशन नहीं दे पाई है। लोहड़ी के बाद मकर संक्रांति भी बीत गई, लेकिन एचआरटीसी पेंशनर्स का इंतजार खत्म नहीं हुआ। एचआरटीसी विभाग का जिम्मा संभाल रहे उपमुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य बोले-ठेकेदारों को दिए जा रहे 80 करोड़, जयराम ठाकुर को दी ये नसीहत
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य सुविधाएं जमीन पर आ गई हैं। स्टंट का ऑपरेशन करवाने के लिए मरीजों को बाहर जाना पड़ रहा है। हिमकेयर के तहत मिलने वाली दवाइयां और इलाज बंद हो गए हैं। हिमकेयर के तहत देनदारियां 400 करोड़ से अधिक हो गई हैं, जिनका वहन सुक्खू सरकार नहीं कर रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू जनता से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील कर रहे हैं। लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री को जनता से 300 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्हांेने जनता से झूठ बोला और 300 यूनिट फ्री बिजली देने की जगह अब जनता से ही सब्सिडी छोड़ने को कह रहे हैं।