#यूटिलिटी

January 14, 2025

हिमाचल के अविनाश बने ने बेस्ट-बॉक्सर- जीता गोल्ड, CM ने दी बधाई

अविनाश जम्वाल का बॉक्सिंग की नेशनल चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन

शेयर करें:

avinash jamwal

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के अविनाश जम्वाल ने बॉक्सिंग की नेशनल चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश के बरेली में 7 से 13 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में अविनाश ने अपनी चपलता और कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा, सर्विसेज और रेलवे के शीर्ष मुक्केबाजों को हराया। 

बेस्ट बॉक्सर्स का भी मिला अवार्ड

बता दें कि अविनाश जम्वाल को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज (बेस्ट बॉक्सर्स) का अवार्ड भी दिया गया। अविनाश ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि स्वर्ण पदक और सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार जीतकर बहुत खुश है। उनका कहना है कि लंबे समय बाद नेशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता मिली है। उन्होंने अपनी आने वाली योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उनका अगला लक्ष्य 2028 के ओलंपिक में देश के लिए पदक लाना है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद हुए देवी-देवताओं के कपाट, नहीं होगी मंदिरों में पाठ-पूजा

ट्रेंनिंग में मिली मदद

अविनाश ने अपनी बॉक्सिंग की बेसिक कोचिंग प्रदेश के प्रसिद्ध कोच जोगेंद्र कुमार से ली है। जोगेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में उन्होंने अपने खेल में लगातार सुधार किया और आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। अविनाश ने बताया कि उन्हें अपनी कोचिंग और ट्रेनिंग में बहुत कुछ नया सीखने को मिला, जो उनकी सफलता में अहम भूमिका निभा रहा है।

ये मुकाम पाने वाले बने पहले बॉक्सर

यह पहला मौका है जब  प्रदेश के किसी बॉक्सर को नेशनल लेवल पर सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब मिला है। इससे पहले किसी भी हिमाचली बॉक्सर्स ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को नहीं जीता था। अविनाश की यह जीत न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए एक बड़ी सफलता है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के खेल जगत के लिए भी एक ऐतिहासिक पल है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के कांगड़ा जिला में दो स्थानीय अवकाश की घोषणा, जानें कब कब होंगे

सीएम सुक्खू ने दी बधाई

बता दें कि अविनाश की इस शानदार उपलब्धि पर प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें बधाई दी है। सीएम सुक्खू ने कहा कि अविनाश जम्वाल ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि पूरे देश में हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। हम उनके इस अद्भुत प्रदर्शन पर गर्व महसूस करते हैं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख