#राजनीति
December 18, 2025
सुक्खू सरकार के साथ अफसरशाही पर बरसे जयराम, खामियाजा भुगतने की दे डाली चेतावनी, जानें क्यों
भाजपा नेताओं के खिलाफ चुन-चुनकर केस बनाए जा रहे
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार और अफसरशाही पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों के जरिए विपक्षी नेताओं को राजनीतिक बदले की भावना से परेशान किया जा रहा है। जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को कानून की सीमा में रहकर काम करने की चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी हदें पार करेंगे, उन्हें भविष्य में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
जयराम ठाकुर ने साफ शब्दों में कहा कि अधिकारी “सीमा न लांघें”, क्योंकि सत्ता स्थायी नहीं होती। उन्होंने चेताया कि जो अधिकारी नियमों से बाहर जाकर काम कर रहे हैं, उन्हें भविष्य में इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ बिना ठोस आधार के मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
उन्होंने कांगड़ा में आयोजित कार्निवल का जिक्र करते हुए कहा कि आयोजन के लिए धन जुटाने को लेकर पत्र जारी किए गए, जबकि सरकार के एक कार्यक्रम के मंच पर कांग्रेस नेताओं के बीच खुलेआम विवाद और आपसी टकराव देखने को मिला। जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता पक्ष के भीतर ही अनुशासनहीनता चरम पर है।
नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि भाजपा विधायकों और नेताओं के खिलाफ चुन-चुनकर केस बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक खनन मामले में एएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा केस दर्ज किया गया। भाजपा विधायक आशीष शर्मा और उनके परिजनों पर सात मुकदमे दर्ज किए गए हैं और जमानत न मिल सके, इसके लिए वकीलों की पूरी टीम खड़ी की गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल दौरे पर आ रहे अमित शाह, आमने-सामने बैठ कर CM सुक्खू मांगेंगे प्रदेश का हक
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से विधायक आशीष शर्मा को थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा है। जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि विधायक राजेंद्र राणा की पत्नी और बेटे, विधायक सुधीर शर्मा, पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के परिजन, देवेंद्र भुट्टो और उनके बेटे सहित कई भाजपा नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
पूर्व विधायक रवि ठाकुर के पुश्तैनी घर के रास्ते को लेकर विवाद खड़ा किया गया है, जबकि होशियार सिंह के रिसॉर्ट को लेकर राजस्व विभाग की कार्रवाई की जा रही है, जबकि डिमार्केशन पहले ही उच्च न्यायालय की निगरानी में हो चुका है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी पर गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की शिकायतों पर 166 लोगों के खिलाफ मुकदमे बनाए गए हैं और कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बंजार में अवैध कटान पर एफआईआर की मांग के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, विधानसभा में उठाए गए फर्जी बिलों के मामले में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विजिलेंस जांच भी अब तक शुरू नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अब मीडिया कर्मियों को भी निशाना बनाया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर संकेत है।