#राजनीति

January 12, 2025

KCC बैंक लोन धोखाधड़ी मामला: CM सुक्खू पर प्रियंका गांधी को प्रॉपटी गिफ्ट करने के आरोप- जानें खबर

हिमाचल में केसीसी बैंक लोन मामले में नया मोड़ा आया है

शेयर करें:

UNA NEWS

ऊना। KCC बैंक में करोड़ों रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में संलिप्तता को लेकर युद्ध चंद बैंस ने ऊना में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उन्होंने इस मामले में प्रदेश के CM, उनके राजनीतिक सलाहकार और अन्य कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। 

प्रियंका गांधी को खुश करने के लिए कर रहे काम

युद्ध चंद बैंस ने दावा किया कि CM सुक्खू और उनके सलाहकारों ने राष्ट्रीय कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी को खुश करने के लिए उनकी मनाली वाली जमीन को गिफ्ट करने की साजिश रची है। जिस कारण इन आरोपों में उन्हें फंसाया जा रहा है। बैंस ने यह भी कहा कि इस मामले में पहले ही उन्हें दो बार क्लीन चिट मिल चुकी है और सभी सबूत ED को सौंप दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी की बेवफाई से परेशान था पति, कमरे में पड़ी मिली देह

लोन लेने के आरोपों का किया खंडन

बैंस ने स्पष्ट किया कि होटल बनाने के लिए लिया गया लोन पूरी तरह से वैध था और इसमें कोई भी धोखाधड़ी नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि नाबार्ड से इस लोन को मंजूरी मिली थी, जबकि अन्य लोनों को मंजूरी तक नहीं मिली थी। बैंस ने प्रदेश के सीएम और अन्य आला अधिकारियों पर सीधा हमला करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद सीएम ने उन्हें टारगेट किया और उनके खिलाफ कई झूठे आरोप लगाए गए। 

50 लाख रुपये की पेशकश की बात

बैंस ने दावा किया कि उन्हें राहत देने के बदले 50 लाख रुपये की पेशकश की गई थी। यह डिमांड हमीरपुर के KCC बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया और ज्वेलर विक्की हांडा के जरिए दी गई थी

यह भी पढ़ें: हिमाचल के छोटे से गांव का बेटा बना लेफ्टिनेंट, बिना कोचिंग के हासिल किया मुकाम

हाई कोर्ट से राहत

बैंस ने कहा कि उनकी जमीन का मूल्यांकन उच्च न्यायालय द्वारा 167 करोड़ रुपये किया गया था, लेकिन बैंक के अधिकारियों ने नियमों की अवहेलना करते हुए इस जमीन का सस्ता मूल्यांकन किया और नीलाम करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि डीआरडीए ने भी बैंक के इस कदम पर आपत्ति जताई थी और केस को निरस्त कर दिया गया था। 

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख