#अपराध

January 12, 2025

हिमाचल : पत्नी की बेवफाई से परेशान था पति, कमरे में पड़ी मिली देह

बच्चों और पति को छोड़ प्रेमी के पास चली गई थी पत्नी

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी है। मृतक की पत्नी उसे और बच्चों को छड़कर अपने प्रेमी के पास चली गई थी।

प्रेमी के साथ चली गई विवाहिता

बताया जा रहा है कि शादी को दस साल हुए थे और उसके दो बच्चे भी हैं। दो साल पहले मृतक की पत्नी के संबंध किसी और के साथ हो गए। जिसके बाद वो अपने पति और बच्चों को छोड़कर चली गई थी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के छोटे से गांव का बेटा बना लेफ्टिनेंट, बिना कोचिंग के हासिल किया मुकाम

शादी को हुए थे दस साल

मामला सुदंरनगर के हलेल से सामने आया है। मामले की शिकायत मृतक की मौसी के बेटे संदीप कुमार ने धनोटू थाने में दर्ज करवाई है। उसने बताया कि उसके भाई मनोहर लाल की शादी दस साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।

दोनों बच्चों और पति को छोड़ा

शादी के करीब आठ साल तक मनोहर और उसकी पत्नी के संबंध ठीक रहे। मगर पिछले करीब दो साल पहले मनोहर की पत्नी के संबंध विक्रमजीत नाम के व्यक्ति के साथ हो गए। जिसके बाद वो मनोहर और दोनों बच्चों को छोड़कर उसके पास चली गई।

मानिसक रूप से परेशान था पति

उधर, विक्रमजीत लगातार मनोहर को मैसेज करके तंग और परेशान करने लगा। ऐसे में मनोहर लगातार मानसिक तनाव में रहने लगा। संदीप ने विक्रमजीत और उसकी पत्नी पर मनोहर को मानिसक रूप से तंग करने के आरोप लगए हैं। उसका आरोप है कि इन्हीं दोनों से परेशान आकर उसने अपने घर में आत्महत्या कर ली है। परिजनों को उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चे ने बिस्कुट समझ कर निगला 20 रुपए का सिक्का, डॉक्टरों ने दी केले खाने की सलाह

आत्महत्या कर दे दी जान

मामले की पुष्टि करते हुए SP साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने BNS की धारा 108, 3(5) के तहच प्राथमिकी दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख