#राजनीति

February 19, 2025

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी, कुल 16 बैठकें होंगी 

17 मार्च को पेश होगा राज्य का बजट, स्पीकर ने की सहयोग की अपील

शेयर करें:

Himachal Budget Session

शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना बुधवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की ओर से जारी कर दी गई है। इसी के साथ सत्र के लिए सवालों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 10 से 28 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 16 बैठकें होंगी।

बजट सत्र की अधिसूचना जारी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास वित्त विभाग भी है। 17 मार्च को वे वित्त वर्ष 2025-2026 बजट अनुमान पेश करेंगे। इसके बाद 18 से 20 मार्च तक बजट अनुमान वित्तीय वर्ष, 2025-2026 पर सामान्य चर्चा शुरू होगी तथा 21 मार्च को इसका समापन होगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 8 साल बाद घर लौटे पति ने मासूम के सामने पत्नी को पहुंचाया परलोक, पुलिस ने दिल्ली से धरा

सत्र के दौरान 22 और 27 मार्च के दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं। सदन में 24 से 26 मार्च तक बजट अनुमान वित्तीय वर्ष 2025-2026 की मांगों पर चर्चा एवं मतदान होगा, जबकि 26 मार्च को मांगों पर चर्चा एवं मतदान तथा विनियोग विधेयक की पुर-स्थापना तथा विचार-विमर्श एवं पारण होगा।

विधानसभा का सुरक्षा घेरा बढ़ेगा

विधानसभा के शिमला में होने वाले बजट सत्र के दौरान सुरक्षा घेरा बढ़ेगा। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश सरकार, पुलिस एवं जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। सत्र से पहले जहां कांग्रेस और भाजपा विधायक दल अपनी रणनीति तय करने के लिए अलग-अलग बैठकें करेंगे, वहीं विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की तरफ से सर्वदलीय बैठक को भी बुलाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी से कहा बाजार जा रहा हूं- परिवार को जंगल में मिली उप प्रधान की देह

पक्ष-विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा : पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बजट सत्र के लिए पक्ष-विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि सत्र को लेकर अधिसूचना जारी होते ही सवालों के ऑनलाइन और ऑफलाइन पूछने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इस बार सत्र में 16 बैठकें निर्धारित की गई हैं, जिसमें पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और 17 मार्च को मुख्यमंत्री बजट प्रस्तुत करेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख