#अपराध

February 19, 2025

हिमाचल : बेटी से कहा बाजार जा रहा हूं- परिवार को जंगल में मिली उप प्रधान की देह

दो दिन से भारत भूषण के घर लौटने का इंतजार कर रहे थे परिजन

शेयर करें:

Shimla News

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में अफरा-तफरा का माहौल बना हुआ है। यहां पर ग्राम पंचायत फुंजा के उप प्रधान का शव मेहता स्टोन क्रशर के पास फंदे से लटका हुआ मिला है। उप प्रधान पिछले रविवार से लापता था और अब उसका शव जंगल में फंदे से लटका मिला है।

दो दिन से लापता था उप प्रधान

उप प्रधान भारत भूषण के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी रामपुर पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। मगर अब परिजनों की सारी उम्मीदें टूट गई है। भारत उसका शव मिलने से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मवेशियों को चराने गया था व्यक्ति, खाई में पड़ा मिला- थम गई थी सांसें

बेटी से कहा बाजार जा रहा हूं

परिजनों ने बताया कि बीते रविवार को सुबह करीब 7.30 बजे भारत भूषण रामपुर के पीपटी स्थित अपने क्वार्टर से अपनी बेटी को कहा कि वो बाजार जा रहा है। साथ ही वो वहां रामपुर सत्यनारायण मंदिर में लगे नेत्र जांच शिविर में नेत्र जांच भी करवा कर आएगा। जांच करवाने के बाद वो जल्द ही वापस घर लौट आएगा। मगर मंगलवार तक भी वो वापस नहीं लौटा।

तलाश में दर-दर भटका परिवार

परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। उन्होंने उसको कई बार फोन भी किया, मगर उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। परिजन उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे थे और काफी परेशान थे। परिजन उसके सही-सलामत घर लौटने की कामना कर रहे थे। हालांकि, उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ऐसे में परिजनों ने थक हार कर भरत भूषण की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टेबाजों के बुरे हाल- मां-बाप और रिश्तेदारों के बैंक खातों से खरीद रहे चिट्टा

फंदे से लटकी मिली लाश

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान पुलिस टीम को कल शाम को उसका शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर खनेरी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवई शुरू कर दी है।

गर्दन में बंधी थी रस्सी

मामले की पुष्टि करते हुए DSP रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि भरत भूषण का शव NH-05 सड़क से करीब 150 मीटर नीचे मेहता स्टोन क्रशर के पास मिला है। उसका शव जंगल में झाड़ियों और पत्थरों के बीच पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस टीम को उसकी गर्दन में रस्सी बंधी हुई मिली है। मृतक के शरीर पर किसी तरह का चोट का कोई निशान नहीं है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख