#राजनीति

December 12, 2025

कांग्रेस की रैली का जवाब देने हिमाचल आ रहे JP नड्डा - मेगा शो कर BJP दिखाएगी अपनी पावर

पीटरहॉफ में तैयारी पूरी- 15 हजार की भीड़ जुटाने का टारगेट

शेयर करें:

 jp nadda

शिमला। हिमाचल की राजनीति इन दिनों ताकत आजमाने के मौसम में है। मंडी में कांग्रेस सरकार के जन संकल्प सम्मेलन के अगले ही दिन भारतीय जनता पार्टी भी मैदान में उतर आई है।आज दोपहर बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिमला पहुंच रहे हैं और उनका यह दौरा सिर्फ अभिनंदन कार्यक्रम नहीं माना जा रहा, बल्कि कांग्रेस के मंडी शो का सीधा राजनीतिक जवाब समझा जा रहा है।

पीटरहॉफ में बीजेपी का मेगा शो

बिहार में BJP की जीत के बाद नड्डा पहली बार हिमाचल आ रहे हैं और शिमला में उनके स्वागत को लेकर असाधारण तैयारियां की गई हैं। पीटरहॉफ मैदान झंडों, बैनरों और बड़े स्वागत द्वारों से सज चुका है। पार्टी ने दावा किया है कि जितनी भीड़ कांग्रेस ने मंडी में दिखाई, उतनी ही भीड़ शिमला में नड्डा के स्वागत के लिए उमड़ेगी। विशेष तौर पर शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों, किन्नौर, रामपुर, आनी और लाहौल-स्पीति से अधिकतम कार्यकर्ताओं को लाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : अफसरशाही को मुकेश अग्निहोत्री की चेतावनी, रात के अंधेरे में निपट जाएंगे साजिश करने वाले अधिकारी

कांग्रेस के मंडी हमलों का सीधा जवाब देंगे नड्डा

मंडी में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आपदा राहत पैकेज रोकने के गंभीर आरोप लगाए थे, खासकर प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1500 करोड़ रुपये का पैकेज न मिलने की बात को लेकर। अब कल यानी 13 दिसंबर को शिमला के मंच से नड्डा इसका सीधा जवाब देंगे। भाजपा कांग्रेस के इन आरोपों को भ्रामक और राजनीतिक रूप से प्रेरित बता रही है और आज नड्डा इस पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा बदलाव : बिजली बोर्ड के कर्मचारी दूसरे विभाग में होंगे, जानिए क्यों

जुब्बड़हट्टी में बनेगा हाई-टेक BJP कार्यालय

अपने इस दौरे में नड्डा पार्टी के सबसे बड़े योजनात्मक कदम का शुभारंभ भी करेंगे। वे जुब्बड़हट्टी में बीजेपी के नए राज्य स्तरीय कार्यालय का शिलान्यास करेंगे। लगभग 6.5 बीघा भूमि पर बनने वाला यह आधुनिक दफ्तर दिल्ली मुख्यालय की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिसमें बड़ा सभागार, मीटिंग हॉल, मीडिया सेंटर और 200 वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी। भाजपा इसे संगठन की मजबूती की दिशा में सबसे बड़ा निवेश मान रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लाइट का स्विच ऑन करते ही फटा गैस सिलेंडर, कमरे में था युवक; अंदर ही फंस गया

2027 चुनावों के लिहाज से अहम दौरा

BJP प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल का कहना है कि नड्डा का यह दौरा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेगा और उनके मनोबल को मजबूत करेगा। हिमाचल में सत्ता हासिल करने की भाजपा की रणनीति में यह दौरा एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है। मंडी में कांग्रेस के शो ऑफ के बाद अब शिमला में भाजपा भी अपनी ताकत दिखाने जा रही है और यही वजह है कि आज का कार्यक्रम आने वाले 2027 विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि तैयार करने वाला साबित हो सकता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख