#राजनीति

December 12, 2025

MLA सुधीर शर्मा का तंज- कांग्रेस की रैली में दिखी फूट, ALTO का मजाक बंद; अब बाइक का इंतजाम करें

सरकार लाख कोशिश कर ले, पर जनता नहीं जुड़ रही- विधायक सुधीर शर्मा

शेयर करें:

sudhir sharma statement

कांगड़ा। हिमाचल में सुक्खू सरकार के तीन साल पूरे होने पर मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित जन संकल्प सम्मेलन पर अब विपक्ष ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की जमकर खिलाफ की गई है। वहीं, धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने इस रैली को सरकार के खोखले दावों और जनता से टूटे भरोसे का प्रतीक बताते हुए तीखा हमला बोला।

लाउडस्पीकर पर गिनवाईं गारंटियां

सुधीर ने कहा कि जिस सरकार ने तीन साल में एक भी गारंटी को जमीन पर नहीं उतारा, वह रैली मंच पर लाउडस्पीकर में गारंटियां पूरी बताती रही। लेकिन जनता ने साफ देख लिया कि बातें जितनी ऊंची थीं, हकीकत उससे कोसों दूर रही।

यह भी पढ़ें: पहले मां बज्रेश्वरी के दर पर टेका माथा, फिर दरबार से बाहर आकर महिला ने निगला जह*र

ऑल्टो का मज़ाक बंद- अब बाइक की बारी

विधायक सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि ऑल्टो का मज़ाक अब बंद कर दें। रैली की तस्वीरें देख लग रहा है अब बाइक का इंतज़ाम करना पड़ेगा। उनका संकेत रैली में सीएम सुक्खू द्वारा कहे गए वाक्य पर तंज कसना था। 

भीड़ जुटाने के लिए भेजी बसें

वहीं, विधायक सुधीर शर्मा का कहना था कि भीड़ जुटाने के लिए क्या कुछ नहीं किया, मगर भीड़ जुटी ही नहीं।  सुधीर के मुताबिक, सरकार ने खूब बसें भेजीं, कार्यकर्ताओं को बुलाया, सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी पड्डल मैदान खाली-सा दिखा।

सरकार लाख कोशिश कर ले, पर जनता नहीं जुड़ रही

सुधीर ने दावा किया कि रैली में भीड़ के नाम पर कुछ सीटें ही भरी दिखीं, जबकि सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च करके इसे बड़ी रैली बनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में विकास के लिए पैसे नहीं हैं, वहां सरकार राजनीतिक मंच सजाने पर करोड़ों खर्च कर रही है। यह सरकार की प्राथमिकताओं का सबसे बड़ा प्रमाण है।

यह भी पढ़ें: HP बोर्ड ने जारी की इन कक्षाओं की डेटशीट- 9 मार्च से शुरू होंगे पेपर, एक क्लिक में जानें पूरी खबर

 गारंटियां एक भी नहीं दिखीं

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मंच से बार-बार 10 गारंटियां पूरी बताने पर जोर देते रहे, पर जनता को सच्चाई पता है कि सभी गारंटियां कागज और घोषणा तक ही सीमित हैं। न ज़मीन पर बदलाव दिखा, न लोगों के जीवन में कोई राहत।

मंच पर भी फूट नज़र आई

सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि यह रैली कांग्रेस की अंदरुनी फूट भी उजागर कर गई। उन्होंने कहा कि मंच पर ही मंत्री और उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री से असहमत दिखाई दिए। यह सरकार में अस्थिरता और आपसी अविश्वास को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल: कार की फुटमैट के नीचे छुपा रखा था चिट्टा, पुलिस ने 3 युवकों को धरा- पहुंचे जेल

2027 में बीजेपी की सरकार

सुधीर ने दावा किया कि जनता सरकार की गारंटी राजनीति से निराश होकर 2027 के लिए मन बना चुकी है। उनके अनुसार, गलत प्राथमिकताओं, अधूरे वादों और राजनीतिक रैलियों में सरकारी धन बहाने से कांग्रेस सरकार का भरोसा जनता खो चुकी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख