शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। दो महीने बाद बच्चों की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। वार्षिक परिक्षाएं मार्च महीने के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएंगी और महीने के आखिरी तक चलेंगी।
फाइनल पेपर की डेटशीट
आपको बता दें कि ये डेटशीट शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षा तीन, पांच और आठवीं के विद्यार्थियों के लिए जारी की गई है। इन कक्षाओं की परीक्षाओं का शेड्यूल हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने जारी किया है।
मार्च से परीक्षाएं शुरू
बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा तीसरी और पांचवीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 16 मार्च तक चलेंगी। जबकि, कक्षा आठवीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 20 मार्च तक चलेंगी। यानी अब विद्यार्थियों के पास परीक्षा की तैयारी करने को काफी कम समय रह गया है।
सुबह 9 बजे से शुरू होगा पेपर
कंपार्टमेंट परीक्षाओं की भी डेटशीट
इसी के साथ शिक्षा बोर्ड ने नवमी और जमा एक की फाइनल और कंपार्टमेंट परीक्षाओं की भी डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं दोपहर 12:45 से शाम 4:00 बजे तक ली जाएंगी-
- नवमी- 5 से 18 मार्च तक
- जमा एक- 5 से 28 मार्च