#राजनीति

February 24, 2025

जयराम ठाकुर पत्नी संग पहुंचे महाकुंभ- संगम में लगाई पवित्र डुबकी

पत्नी संग महाकुंभ में पहुंचे जयराम ठाकुर

शेयर करें:

jairam thakur at kumbh

शिमला। हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर के साथ महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयाग राज स्थित त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की और मां गंगा के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। 

मां गंगा की गोद में आकर मिली शांति

जयराम ठाकुर ने कहा कि मां गंगा की गोद में आकर मन को शांति, संतोष और ऊर्जा मिलती है। यह एक अद्भुत और दिव्य अनुभूति है।" उन्होंने मां गंगा से समस्त मानवजाति के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना करते हुए उनकी आशीर्वाद की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : होटल में कुक का काम करता था व्यक्ति, लॉन्ड्री में मिली देह

मन की बात' पर ये बोले

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय और प्रेरणादायक कार्यक्रम है, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है। उन्होंने इस बार के 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के द्वारा युवाओं को दिया गया संदेश साझा करते हुए कहा कि भारत को हर क्षेत्र में लीडर बनने के बारे में सोचना चाहिए।

विज्ञान को मिशन के रूप में देखना चाहिए

जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने इस बार के कार्यक्रम में युवाओं से आग्रह किया कि वे विज्ञान को एक विषय के रूप में नहीं, बल्कि एक मिशन के रूप में देखें। उन्होंने बताया कि भारत ने अंतरिक्ष से लेकर डीप-टेक और एआई तक कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है और इसरो का सौवां मिशन इसका प्रमाण है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत के विज्ञान क्षेत्र में हुई तरक्की से यह साफ़ है कि आने वाली सदी भारत की होगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की ये रेल लाइन इंडियन आर्मी को देगी मजबूती, वॉर में सैनिकों की करेगी बड़ी मदद

पीएम मोदी का अनुसंधान संस्थानों और स्वास्थ्य पर जोर

नेता प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी की ओर से विज्ञान को एक दिन समर्पित करने की पहल को सराहा। प्रधानमंत्री द्वारा शोध संस्थानों का दौरा करने और भारतीय युवाओं को परीक्षा के तनाव से मुक्ति दिलाने के प्रयास को भी उन्होंने सकारात्मक माना। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के द्वारा स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, और छात्रों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने को भी सराहा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख