#राजनीति

August 3, 2025

राज्यपाल ने CM सुक्खू और 92 लाख की लग्जरी कार पर कही बड़ी बात- जानें क्या है मामला

पीएम से मिले राज्यपाल ने दी जानकारी, बोले- केंद्र लगातार मदद कर रहा

शेयर करें:

Governor Shiv Pratap Shukla

शिमलाहिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया है। शुक्ल ने कहा कि PM मोदी ने हिमाचल में लगातार आ रही प्राकृतिक आपदाओं पर गहरी चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को अपनी जीवनशैली और रहन-सहन की शैली पर विचार करने की सलाह भी दी है। ये टिप्पणी उन्होंने राजभवन में लोक सेवा आयोग के एक सदस्य के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में की।

92 लाख की कार की वजह दिल्ली के नियम

मीडिया में मर्सिडीज कार को लेकर उठे विवाद पर राज्यपाल ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान को यह भी बताना चाहिए था कि दिल्ली में पुरानी कारें सड़क पर नहीं चल सकतीं। उन्होंने साफ किया कि उन्हें निजी तौर पर नए वाहन की जरूरत नहीं थी, लेकिन दिल्ली की सड़कों पर मजबूरी में नई गाड़ी लेनी पड़ी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड, : 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, नदी-नाले उफान पर

नशे वाले विवाद पर भी की टिप्पणी

नशा पुनर्वास केंद्र को लेकर राज्यपाल और CM के बीच चल रहे बयानबाज़ी पर राज्यपाल ने साफ किया कि उन्होंने सिर्फ पुनर्वास केंद्र खोलने की बात की थी। उनका कहना था कि सरकार के प्रयासों से अब नशा पीड़ितों के परिवार भी सामने आकर स्वीकार कर रहे हैं कि घर में कोई नशा करता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सीएम ने किस संदर्भ में बयान दिया, इसका उत्तर वही दे सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: जनजातीय जिला की बेटी श्वेता ने AIAPGET परीक्षा में किया टॉप, देश भर में पाया पहला स्थान

केंद्र से सहयोग मिल रहा, विवादों से नहीं सुलझेगी आपदा की चुनौती

आपदा प्रबंधन को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान के बीच राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार लगातार प्रदेश की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे संकट में समाधान आपसी समन्वय और तालमेल से ही निकल सकता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के राशन डिपुओं में कम मिलेगा आटा, चने की दाल और सरसों तेल भी लिस्ट से बाहर- जानें

राज्यपाल ने लॉटरी योजना पर टिप्पणी से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अवैज्ञानिक निर्माण और प्रदेश में आपदाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर राज्यपाल ने कहा कि यह न्यायपालिका की गंभीर बात है, जिस पर सभी को सोचने की जरूरत है। वहीं प्रदेश सरकार की नई लॉटरी योजना पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख