#राजनीति
December 3, 2025
CM सुक्खू बोले- PM मोदी पर उंगली नहीं उठाई, पैकेज मिलने का समय पूछा- BJP भी चले दिल्ली
साथ मिलकर मांगें 1500 करोड़ का आपदा राहत पैकेज
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गर्म है। विधानसभा में आपदा पर चली चर्चा में एक बार फिर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने दिखा। CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोपों का जवाब देते हुए PM मोदी को लेकर बात कही। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष और CM सुक्खू के बीच बहस गरमाई।
CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने साफ कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कही बात पत्थर की लकीर नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे सिर्फ आपदा राहत पैकेज के मिलने की समय-सीमा पूछ रहे थे, न कि किसी पर निजी टिप्पणी कर रहे थे।
CM सुक्खू ने दोहराया कि उनका आग्रह है कि BJP के सभी विधायक भी दिल्ली चलें और केंद्र से घोषित आपदा राहत पैकेज जारी करने का सामूहिक तौर पर अनुरोध करें। उन्होंने कहा कि यदि यह पैकेज मिल जाता है तो राज्य सरकार विपक्ष का भी धन्यवाद करेगी, चाहे यह दो महीने बाद ही क्यों न मिले।
उन्होंने बताया कि 2023 की आपदा के बाद राज्य ने 4500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें से 300 करोड़ रुपये व्यक्तिगत रूप से प्रभावितों तक पहुंचाए गए। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित 1500 करोड़ रुपये अब तक जारी नहीं हुए हैं - हमने सिर्फ इसी बारे में सवाल पूछा था, कोई गाली नहीं दी।
CM ने कहा कि केंद्र द्वारा पीएम आवास योजना के तहत दिए जाने वाले 1,30,000 रुपये में बाथरूम भी नहीं बन सकता। उन्होंने याद दिलाया कि मंडी में आयोजित समारोह में एक अनिल शर्मा को छोड़कर कोई भाजपा विधायक शामिल नहीं हुआ। उन्होंने यह भी तंज कसा कि आप कहते हैं कि जनता के बीच सबसे ज्यादा जाते हैं, लेकिन आप तो चंबा भी राजस्व मंत्री के बराबर नहीं गए।
सुक्खू ने भाजपा के समय चले जनमंच का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री पहले ही बता चुके हैं कि उसमें तो कितने फुल्के ही खा लिए जाते थे।
BJP पर कोविड नियम तोड़ने के आरोप भी उन्होंने दोहराए।
जयराम ठाकुर द्वारा सरकार के जन संकल्प कार्यक्रम पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए सुक्खू ने कहा कि यह जनता के लिए संकल्प लेने की रैली है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम इसीलिए ज्यादा बोल रहे हैं क्योंकि इनका ऑडियो इनके विधानसभा क्षेत्र में खूब चलता है और सोशल मीडिया नेटवर्क बहुत मजबूत है।
सीएम ने कहा कि आपदा के दौरान वे जयराम से पहले उनके क्षेत्र में मौजूद थे। जयराम पांच दिन तक अपने क्षेत्र से अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में पोकलेन मशीनें लगाई गईं, डीसी और अधिकारी मौके पर पहुंचे, और सरकार ने किसी भी स्तर पर राजनीतिक द्वेष नहीं रखा।