#राजनीति

March 2, 2025

CM सुक्खू दिल्ली दौरे पर: नए संगठन को लेकर करेंगे चर्चा, शिमला बैठे नेताओं की धुकधुकी बढ़ी

सोमवार दोपहर बाद शिमला में होगी मंत्रिमंडल की बैठक

शेयर करें:

CM SUKHU

शिमला। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं, जहां उनकी राष्ट्रीय राजधानी में कुछ महत्वपूर्ण मुलाकातें तय हैं। सीएम का यह दौरा कांग्रेस की प्रभारी और राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल के साथ होगा। बता दें कि रजनी पाटिल ने हाल ही में प्रदेश का दौरा किया है। सीएम सोमवार दोपहर दिल्ली से वापस लौटेंगे और उसी दिन दो बजे के बाद सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। 

कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बता दें कि सीएम से दिल्ली दौरे से कई कांग्रेसी नेताओं के हाथ-पांव फूल गए है। बताया जा रहा है कि नए संगठन को लेकर होने वाली चर्चा में सीएम सुक्खू कई अहम मुद्दों पर हाईकमान से बात करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे। 

कैबिनेट बैठक में होगी विशेष चर्चा

सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में विशेष रूप से 10 मार्च को होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण को पारित किया जाएगा। इस अभिभाषण में राज्य सरकार के आगामी कार्यकाल की योजनाओं और प्राथमिकताओं को पेश किया जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड- अब इन महीनों में पड़ेगी प्रचंड गर्मी, हीटवेव छुड़ाएगी पसीने

शिक्षा विभाग से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा

सीएम सुक्खू ने शनिवार को शिक्षा विभाग से संबंधित तीन अहम प्रस्तावों पर एक प्रेजेंटेशन ली। इन प्रस्तावों में प्रमुख रूप से स्कूलों और कॉलेजों के विलय और शिक्षा निदेशालयों के पुनर्गठन पर विचार किया जाएगा। सीएम ने निर्देश दिया है कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्री-प्राइमरी से लेकर जमा दो तक के स्कूलों के लिए अलग निदेशालय होना चाहिए, जबकि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए अलग निदेशालय की व्यवस्था की जानी चाहिए।  हालांकि, शिक्षा मंत्री इस प्रस्ताव पर स्टेक होल्डर्स से विचार विमर्श करना चाहते हैं, ताकि सभी पक्षों की राय ली जा सके। 

 

यह भी पढ़ें : चमोली एवलांच : बर्फ में दबे हिमाचल के 2 मजदूरों की मिली देह, 5 अभी लापता

SMC भर्ती का मामला भी कैबिनेट में 

SMC  (समिति आधारित स्कूल) के एलडीआर भर्ती को लेकर वन टाइम छूट देने का मुद्दा भी कैबिनेट में उठाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसे जल्दी हल करने के निर्देश दिए हैं ताकि भर्ती प्रक्रिया में कोई और अड़चन न आए। वहीं, विधानसभा के बजट सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों के ड्राफ्ट अभी तक तैयार नहीं हो पाए हैं, इसीलिए इन विधेयकों को इस बार की कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं किया जाएगा। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख