#अपराध

July 2, 2025

हिमाचल में 17 साल की लड़की को भगा ले गया टिप्पर ड्राइवर, थाने पहुंचा परेशान पिता

दिहाड़ी-मजदूरी करता है लड़की का परिवार

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक चिंताजनक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर उपमंडल अब में एक नाबालिग लड़की लापता हो गई है। लापता लड़की के पिता ने एक टिप्पर ड्राइवर पर लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप लगाए हैं।

नाबालिग लड़की हुई लापता

लड़की के लापता हो जाने से उसके परिजना काफी परेशान हैं। बेटी की तलाश में परिवार दर-दर भटक रहा है। लड़की के पिता को शक है कि पड़ोस में रहने वाला टिप्पर ड्राइवर उसकी बेटी को कहीं ले गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से निकले 2 भाइयों की कार खाई में गिरी- 15 साल का सुमित 40 घंटे बाद मिला जिंदा, दूसरा नहीं बचा

मजदूरी करता है पिता

पीड़िता के पिता ने बताया कि वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहना वाला है। वर्तमान में वो ऊना के अंब में परिवार के साथ रह रहा है और मेहनत-मजदूरी कर अपनी गुजर-बसर कर रहा है।

टिप्पर ड्राइवर ले गया कहीं

पिता ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी घर से अचानक लापता हो गई है। उसे शक है कि उनके घर के पड़ोस में रहने वाला टिप्पर ड्राइवर रामबीर (27)- जो कि हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है, उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को देख युवक ने बदला रास्ता, चिट्टे का पॉलिथीन झाड़ियों में फेंका- पहुंचा सलाखों के पीछे

उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने आरोपी टिप्पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि ASP संजीव कुमार भाटिया ने की है। उन्होंने लापता लड़की के परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही लड़की को ढूंढ लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख