#राजनीति
April 8, 2025
हिमाचल भाजपा में गुटबाजी: धवाला ने धाम खिलाकर पकाई सियासी खिचड़ी; होशियार भी नहीं रहे पीछे
रमेश धवाला के घर धाम का स्वाद चखने पहुंचे कई भाजपा नेता
शेयर करें:
देहरा (कांगड़ा)। हिमाचल भाजपा में गुटबाजी एक बार फिर जगजाहिर हो गई है। कांगड़ा जिला के देहरा में बीते रोज सोमवार को एक साथ भाजपा के दो गुट नजर आए। देहरा उपचुनाव के बाद से नाराज चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रमेश धवाला के घर एक बार फिर सियासी खिचड़ी पकी। वहीं दूसरी तरफ होशियार सिंह के घर भाजपा के दो दिग्गज नेताओं ने पहुंच कर सियायी गलियारों को हवा दे डाली।
दरअसल बीते रोज सोमवार को रमेश धवाला के घर मोख का आयोजन था। जिसमें मोख के साथ धाम का आयोजन किया गया था। रमेश धवाला ने अपने घर में धाम का आयोजन कर एक बड़ी सियासी खिचड़ी पका डाली। इस धाम का स्वाद चखने भाजपा के कई नेता या यूं कहें कि अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे कई नेता पहुंचे। जिसके चलते यह धार्मिक कार्यक्रम एक तरह का राजनीतिक कार्यक्रम बन गया। वहीं रमेश धवाला के कार्यक्रम से मात्र दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर होशियार सिंह के घर सुधीर शर्मा और विपिन परमार की बंद कमरे में गुफ्तगू ने भी राजनीति को नया रंग दे दिया है।
यह भी पढ़ें : वोकेशनल टीचर्स की दो टूक, CM साहब को चुकानी पड़ेगी हमारे आंसुओं की कीमत
बता दें कि धवाला के घर में पूर्व विधायक दुलो राम, पालमपुर से प्रवीण शर्मा, कांगड़ा से संजय चौधरी, हमीरपुर से नरेंद्र ठाकुर और जिला परिषद कांगड़ा के चेयरमैन रमेश बराड़ समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे हुए थे। इतना ही नहीं उनकी धाम में ज्वालामुखी हल्के के भी कई लोग पहुंचे हुए थे। इन नेताओं ने धवाला के साथ धाम का स्वाद तो लिया ही साथ ही बंद कमरे में राजनीतिक गुफ्तगू भी की। इसकी इलाके में काफी चर्चा है। धवाला ने व्रत पूजन मोख के बहाने पुराने संबंधों का नवीनीकरण भी कर डाला।
रमेश धवाला के घर पहुंचे नेताओं को लेकर उन्होंने कहा कि जो आए हैं, वह मेरी ईमानदारी को देखकर आए हैं। वहीं उनके कार्यक्रम में ना आए नेताओं पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो नहीं आए, उन्हें शर्म आ रही होगी। क्योंकि आज भी ईमानदारी की कीमत है। धवाला ने साफ कहा कि उन्होंने हमेशा सच का साथ दिया है। करोड़ों रुपए को ठोकर मारकर हमेशा बीजेपी का समर्थन किया।
कुल मिलाकर इस धाम के जरिये रमेश धवाला ने अपने नए समीकरण, गठबंधन की मजबूती या फिर कोई नया सियासी पैगाम पार्टी हाईकमान तक पहुंचाने का काम किया, ताकि अपनी प्रेशर पॉलिटिक्स को और धार दी जा सके।
वहीं दूसरी तरफ सोमवार को ही देहरा में ही भाजपा नेता होशियार सिंह के घर भी सियासी खिचड़ी पकी। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा और सुलह के विधायक विपिन परमार होशियार सिंह के घर पहुंचे थे। जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। यह दोनों ही नेता सोमवार दोपहर को होशियार सिंह के घर पहुंचे। जिसके बाद इन तीनों नेताओं की बंद कमरे में काफी देर तक राजनीति पर चर्चा हुई।
सूत्रों की मानें तो जब यह तीनों नेता बंद कमरे में चर्चा कर रहे थे। उस दौरान किसी को भी उनके घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। जिससे इलाके में चर्चा रही कि कहीं कोई नई सियासी खिचड़ी तो नहीं पक रही। साथ ही दोनों नेताओं ने होशियार सिंह को भाजपा हाईकमान या किसी बड़े नेता का कोई संदेश तो नहीं दिया। इसके बाद यह तीनों ही नेता मूहल पंचायत में बॉटनिकल पार्क का शुभारंभ करने पहुंचे। जहां तीनों नेताओं ने मिलकर हवन में आहुतियां डालीं।