#अपराध
April 8, 2025
हिमाचल : वर्दी की आड़ में चिट्टा तस्करी करता था पुलिसवाला, सरकारी टीचर है पत्नी
दस लाख रुपए का नशा हुआ बरामद
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशा माफिया का नेटवर्क अब इतना बेखौफ होता जा रहा है कि पुलिस की वर्दी भी इस गोरखधंधे की ढाल बनती नजर आ रही है। ऐसा ही मामला सोलन में सामने आया है, जहां हरियाणा पुलिस में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार को 157 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ एक और युवक मोहित (21) भी पकड़ा गया है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि प्रदीप और मोहित पहले शिमला जिले के नारकंडा में चिट्टा बेचने पहुंचे थे, लेकिन वहां उचित दाम न मिलने पर सोलन आ गए। सोलन में सक्रिय गश्ती टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक, जिनमें एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी, केएफसी के पास संदिग्ध गतिविधियों में लगे हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार चिट्टा सप्लाई करने के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करता था, ताकि वह स्थानीय पुलिस की नजर से बच सके। यह उसकी सामान्य रणनीति बन चुकी थी। जांच में यह भी सामने आया है कि वह पहले भी कई बार हिमाचल के विभिन्न इलाकों में चिट्टा पहुंचा चुका है।
पकड़े गए चिट्टे की अनुमानित बाजार कीमत 10 लाख रुपये के करीब आंकी जा रही है। यह भी साफ हुआ है कि चिट्टा हरियाणा से लाकर हिमाचल के अलग-अलग जिलों में बेचा जा रहा था। फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।
प्रदीप कुमार को हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल पद पर काम करते हुए अच्छा वेतन मिल रहा था। इसके बावजूद उसने नशा तस्करी का रास्ता अपनाया। उसकी पत्नी शिक्षा विभाग में टीचर है और भाई खेती करता है। बावजूद इसके, उसका जुड़ाव इस खतरनाक धंधे से होना कई सवाल खड़े करता है।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस पूरे रैकेट में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं कोई आंतरिक नेटवर्क तो इसमें मदद नहीं कर रहा था।