#राजनीति

August 20, 2025

हिमाचल : सदन में गूंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा- MLA बोले, मोदी सरकार-BCCI को सचिवालय से भेजें प्रस्ताव

विधायक बोले तुरंत प्रभाव से रद्द हो अनुमति

शेयर करें:

Himachal Assembly News

शिमला हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में आज बुधवार को क्रिकेट को लेकर एक मुद्दा छा गया। जब कांगड़ा जिला के इंदौरा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक ने शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेलने से परहेज़ करना चाहिए।

वापस ले लें अनुमति

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी टी-20 मुकाबले पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस के विधायक मलेंद्र राजन ने तर्क दिया कि, जब दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं, तो खेल के मैदान में आमने-सामने होना उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्कूली बच्चों की करतूत- छुट्टी के लिए बनाया फर्जी नोटिस और इंटरनेट पर कर दिया वायरल

उनका कहना था कि भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और पहले से दी गई अनुमति को भी तत्काल वापस ले लेना चाहिए।

विधायक का सुझाव

विधायक ने यह भी सुझाव रखा कि विधानसभा सचिवालय के माध्यम से केंद्र सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को प्रस्ताव भेजा जाए, जिसमें स्पष्ट किया जाए कि भारत को पाकिस्तान के साथ मुकाबला करने की अनुमति वापस ली जाए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा में गरमाया बेरोजगारी का मुद्दा, विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट

एक ही ग्रुप में शामिल भारत-पाकिस्तान

गौरतलब है कि, एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है, जिसका आयोजन दुबई और अबू धाबी में होगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं। लिहाज़ा, टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में ही दोनों टीमों का आमना-सामना होना तय है। इस पृष्ठभूमि में विधानसभा में उठी यह मांग अब बहस का विषय बन गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख