#राजनीति
August 20, 2025
हिमाचल विधानसभा में गरमाया बेरोजगारी का मुद्दा, विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट
हिमाचल विधानसभा सत्र में रोजगार और वादों पर घमासान
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार को भी हंगामे से भरा रहा। प्रश्नकाल के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा प्रमुख रहा और इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली। सत्तापक्ष की ओर से दिए गए जवाब को विपक्ष ने असंतोषजनक करार दिया। भाजपा विधायकों ने सदन में नारेबाजी की और विरोध दर्ज कराते हुए वॉकआउट कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू अलग-अलग मंचों पर अलग-अलग आंकड़े पेश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सदन में खुद मुख्यमंत्री यह कह चुके हैं कि अब तक 34,980 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है,
जबकि हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण में उन्हीं के मुख से यह संख्या घटकर 21 हजार पर आ गई। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बाकी नौकरियों का क्या हुआ और सरकार युवाओं को गुमराह क्यों कर रही है।
जयराम ठाकुर ने सदन में तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में हर साल एक लाख नौकरियां और पांच साल में पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन हकीकत यह है कि तीन साल का कार्यकाल पूरा होने को है और युवाओं को उम्मीदों के अनुरूप अवसर नहीं मिल पा रहे हैं।
विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार रोजगार देने में पीछे नहीं है। उन्होंने दावा किया कि न केवल सरकारी क्षेत्र बल्कि निजी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में अवसर पैदा किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि टीजीटी के बैचवाइज 3 हजार पद भरे गए हैं, वहीं जेबीटी के 1500 और आईपीएच विभाग में 5 हजार पदों पर भर्ती की गई है। सीएम ने यह भी कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने हजारों संस्थान तो खोले लेकिन गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल देश में 21वें स्थान पर पहुंच गया था। जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हिमाचल अब शिक्षा क्षेत्र में पांचवें स्थान पर आ गया है।
सदन में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, प्रदेश सरकार ने विदेशों में भी रोजगार के अवसर दिलवाए हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि सऊदी अरब में हिमाचली युवाओं को नौकरी मिली है।
हालांकि, इस दावे पर विपक्ष ने सवाल उठाए। भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर ने कहा कि विदेश में युवाओं को कोई बड़ी नौकरी नहीं मिल रही, बल्कि वे बाइक पर सामान ढोने का काम करने को मजबूर हैं और धीरे-धीरे वापस लौट रहे हैं। उन्होंने सरकार से पूछा कि अढ़ाई साल में सरकार ने अढ़ाई लाख नौकरियां देने का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ?