Himachal High Court: शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट में आज यानी सोमवार को सरकार गिराने का षडयंत्र रखने के केस की सुनवाई हुई। इस सुनवाई में हिमाचल हाईकोर्ट ने गगरेट से कांग्रेस के बागी विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा और हमीरपुर के आजद विधायक रहे आशीष शर्मा को बड़ी राहत दी है।
हाईकोर्ट ने दोनों की अग्रिम जमानत 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वहीं कोर्ट ने आशीष शर्मा और राकेश शर्मा की पिटीशन पर सरकार से भी 26 अप्रैल को जवाब मांगा है। बता दें कि राकेश शर्मा और आशीष शर्मा ने केस को वापस लेने के लिए भी याचिका दायर की है।
राकेश शर्मा ने जांच अधिकारी को धमकाया
मामले की जानकारी देते हुए एडवोकेट जनरल अनूप रत्न ने बताया कि राकेश शर्मा ने जांच में पुलिस का सहयोग नहीं किया। इस मामले में उन्होंने इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को धमकाया है। यह सारी बातें उन्होंने कोर्ट के ध्यान में लाई है।
उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अग्रिम जमानत देते वक्त स्पष्ट कहा कि जब जब पुलिस राकेश शर्मा और आशीष शर्मा को जांच के लिए बुलाएगी तो उन्हें जांच में सहयोग करना होगा। बता दंे कि चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा उत्तराखंड सरकार से रिटायर मुख्य सचिव है।
दोनों पर सरकार गिराने का षडयंत्र रचने का है आरोप
बता दें कि हिमाचल कांग्रेस के विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने बालूगंज थाना में आशीष शर्मा और राकेश शर्मा पर सरकार गिराने का षडयंत्र रचने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें: कंगना की सलाह- प्रतिभा को लेनी चाहिए रेस्टए कांग्रेस नए चेहरों को दे मौका
जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को तलब किया, लेकिन राकेश शर्मा पुलिस के बार बार बुलाने के बाद भी हाजिर नहीं हुए। इसी मामले में दोनों ने हिमाचल हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी है। आज इनकी अग्रिम जमानत 26 अप्रैल तक बढ़ाई गई।
विधायकों की खरीद-फ़रोख़्त का आरोप
इन पर आरोप है कि इन्होंने राज्यसभा चुनाव में सरकार गिरने के लिए षड्यंत्र रचा और विधायकों की खरीद.फरोख्त भी की। आशीष शर्मा और राकेश शर्मा पर करोड़ों रुपए के लेन-देन के आरोप लगाए हैं। खास बात यह है कि इस एफआईआर में अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: “तुस्सा ख्याल रखना, नाक नी कंटणी चाहिंदी” कंगना रनौत ने तेज किया प्रचार
ऐसे में जांच के दौरान पुलिस और लोगों को भी केस में शामिल कर सकती है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने सरकार को गिराने के लिए विधायकों के फाइव से सेवन स्टार होटलों में ठहराने की व्यवस्था की और हेलीकाप्टर से बागी विधायकों को ले जाने में मदद की। उन्होंने सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रचा है।
https://www.facebook.com/news4himalayans