मंडी। बॉलीवुड क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत ने मंडी सीट से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद बीते रोज से अपना चुनावी बिगुल बजा दिया है। हालांकि दूसरी तरफ कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। लेकिन इस सब के बीच मंडी लोकसभा सीट देश की सबसे हॉट सीटों में शुमार हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस मंडी से प्रतिभा सिंह को टिकट दे सकती है। ऐसे में मंडी सीट पर अब बहुत ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
प्रतिभा सिंह को ले लेनी चाहिए रेस्ट
कंगना रनौत ने बारिश के चलते आज अपना सरकाघाट का दौरा रद्द कर पार्टी कार्यालय भांबला में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मंडी से कांग्रेस टिकट की प्रबल दावेदार मानी जा रही प्रतिभा सिंह पर भी तंज कसे।
कंगना ने कहा कि ‘प्रतिभा सिंह को अब रेस्ट ले लेना चाहिए’। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रतिभा सिंह को अब रेस्ट ले लेना चाहिए, क्योंकि वो हमारे पेरेंट्स के टाइम से चले आ रहे हैं।
प्रतिभा हमारे पेरेंट्स के टाइम से चली आ रही
अब उन्हें नए चेहरों को भी मौका देना चाहिए। वो खुद भी चुनाव लड़ने को लेकर श्योर नहीं है। इसलिए अब नई ऊर्जा के साथ नए चेहरे भी राजनीति में आने चाहिए। कंगना ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी नए चेहरों को राजनीति में ला रही है वैसे ही कांग्रेस को भी नए चेहरों को मौका देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कंगना ने मंडयाली में शुरू किया प्रचार, पहले रोड शो में PM मोदी पर खेला दांव
प्रतिभा सिंह के आने से कड़ा होगा मुकाबला
राजनीति जानकारों की मानें तो कांग्रेस अगर प्रतिभा सिंह को मंडी सीट से टिकट देती है, तो यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। प्रतिभा सिंह के आने से मुकाबला कड़ा होगा, इस बात को कंगना ने भी माना है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि अब की बार 400 पार, ये हमारा प्रण है। जिससे हम पीछे नहीं हट सकते हैं।
मंडी में नहीं होगी क्षेत्रवाद की राजनीति
कंगना रनौत ने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र में एक समान विकास किया जाएगा। इसमें किसी तरह के क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं होगी। बता दें कि मंडी जिला का भांबला गांव कंगना का पैतृक गांव है और मनाली में भी उनका घर है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ.. तो धरने पर बैठे तीनों निर्दलीय विधायक; दी ये चेतावनी
फिल्मी पर्दे की क्वीन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कंगना लंबे वक्त से मोदी सरकारए बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा की समर्थक भी रही हैं।