#राजनीति

September 3, 2025

हिमाचल को बारिश ने किया तबाह, आपदा के बीच CM सुक्खू ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार सख्त

शेयर करें:

High Level Meeting Shimla

शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सरकार ने पूरी तरह से कमर कस ली है। जिसके चलते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शाम पांच बजे राजधानी शिमला में एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य राहत और बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना और उन्हें और प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करना होगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे DC-SP

बतौर रिपोर्टर्स, इस बैठक में सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। इसके अलावा मुख्य सचिव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा राज्य आपदा प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सरकार चाहती है कि आपदा प्रभावितों तक हर संभव मदद तुरंत पहुंचे और पुनर्वास कार्य बिना किसी देरी के संचालित हों।

यह भी पढ़ें : मौज करता रहा बिजली विभाग का अधिकारी! अंधेरे में रहने को मजबूर हुए लोग

अधिकारियों से लेंगे स्थिति की रिपोर्ट

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भूस्खलन, बाढ़ और भारी बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं। कई सड़कों के अवरुद्ध होने से यातायात बाधित है, जबकि बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। ऐसे में राहत कार्यों को और तेज करना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री बैठक में अधिकारियों से अब तक की स्थिति की रिपोर्ट लेंगे और आने वाले दिनों के लिए ठोस रणनीति तैयार करेंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहाड़ी के मलबे में दबे 7 लोग, काफी देर तक चिल्लाने की आई आवाजें- फिर पसरा सन्नाटा

प्रशासन को यह भी निर्देश दिए जाने की संभावना है कि प्रभावित परिवारों को त्वरित वित्तीय सहायता, अस्थायी आवास और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। साथ ही जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन को और मज़बूत करने के लिए आवश्यक संसाधनों और मानवबल की तैनाती पर भी चर्चा होगी।

बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही

राज्य सरकार का कहना है कि आपदा के समय किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह बैठक प्रदेशवासियों को भरोसा दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, ताकि संकट की घड़ी में राहत और पुनर्वास कार्यों को और अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाया जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख