#विविध

April 16, 2025

हिमाचल: नाले में फ्लैश फ्लड आने से फंसे 66 जवान, बीआरओ ने किया रेस्क्यू; सड़क बहाली का इंतजार

हिमाचल दिवस मनाकर लौट रहे थे

शेयर करें:

himachal news

लाहौल स्पीति। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति में मंगलवार शाम एक नाले में फ्लैश फ्लड आने से बंद हुआ उदयपुर-पांगी का रास्ता बुधवार को भी नहीं खुल पाया है। रास्ता बंद होने से हिमाचल दिवस मनाकर लौट रहे पुलिस के जवान, अफसर और लोग उदयपुर में ही फंस गए हैं। बीआरओ सड़क बहाली में जुट गया है।

पानी के तेज बहाव से किया रेस्क्यू

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाला तिंदी चौकी से 8 किलोमीटर पीछे जंगल कैंप की ओर है। मंगलवार शाम इसी नाले में अचानक फ्लैश फ्लड आया था। इससे दूसरी बटालियन आईआरबीएन की दो और HRTC की तीन बसें फंस गईं।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल को रोशन करने सिक्किम से आ रहे ट्रक ड्राइवर के रास्ते में ही निकल गए प्राण

 

पांच बसों में 29 महिलाओं समेत कुल 66 जवान शामिल हैं। नाले से रात के समय पानी का बहाव काफी तेज था, इसलिए जोखिम को देखते हुए बीआरओ और पुलिस ने बुधवार सुबह सड़क बहाली का काम शुरू किया। मौके पर पुलिस चौकी तिंदी की टीम भी मौजूद है। फंसे हुए लोगों को तिंदी में वन विभाग के रेस्ट हाउस और बीआरओ के कैंप में ठहराया गया है।

कुल्लू में टूटा था पुराना पुल

इससे पहले बीते शुक्रवार की रात को कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल में एनएच 305 पर बना मंगलौर का पुल 55 टन वजनी ट्रक के पार करते समय टूट गया था। 1980 के दशक में बना यह पुल 18 टन वजन ही सह सकता था।

 

यह भी पढ़ें: HRTC बना कमाऊ पूत- पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े, राजस्व विभाग में 131 करोड़ का इजाफा

 

लेकिन उसके ऊपर से सीमेंट से भरा पुल की क्षमता से दोगुने से भी अधिक वजन का ट्रक गुजरने लगा। पुल के टूटने से ट्रक भी सीमेंट की बोरियों के साथ नीचे खड्ड में जा गिरा था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख