#राजनीति

June 16, 2025

इस गांव में रात बिताएंगे CM सुक्खू, जनता से करेंगे सीधा संवाद- महिलाओं के खाते में आएंगे 4,500 रुपए

सीएम सुक्खू का दो दिवसीय दौरा, तैयारियां पूरी

शेयर करें:

himachal cm visit

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत निरमंड उपमंडल की 1850 महिलाओं को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सीएम सुक्खू कल जिला कुल्लू में महिलाओं को ये सौगात देंगे। 

4500 करेंगे ट्रांसफर

बता दें कि 17 जून को बागासराहन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम इन सभी महिलाओं को तीन माह की सम्मान राशि 4,500 प्रति महिला के हिसाब से सीधे उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत कुल 85 लाख की राशि जारी होगी।

यह भी पढ़ें : FATHER'S DAY पर HRTC बस में सफर कर रहे बाप-बेटी अरेस्ट, चरस से भरा बैग हुआ बरामद

CM  सुक्खू का दो दिवसीय दौरा

CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 और 18 जून को निरमंड के बागासराहन क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। प्रशासन ने दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और विभिन्न विभागों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। 17 जून को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अगले 6 दिन तक खराब रहेगा मौसम, आज तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी

सड़क, पानी, स्वास्थ्य और इको-टूरिज्म की सौगात

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने जानकारी दी है कि सीएम लगभग 63 करोड़ लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें सड़क मार्ग, पेयजल और सिंचाई योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा 6.28 करोड़ की लागत से निर्मित प्रकृति व्याख्या एवं सेवा केंद्र जलोड़ी जोत का उद्घाटन तथा कार्ट इको ट्रेल्स बागासराहन की शुरुआत भी की जाएगी।

स्वास्थ्य केंद्र का करेंगे उद्घायन

मुख्यमंत्री 2 करोड़ की लागत से बने पंचायत सामुदायिक केंद्रों और 1.55 करोड़ की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खनाग भवन का उद्घाटन भी करेंगे। इसी दिन बागासराहन में विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनियों का अवलोकन और स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के पहाड़ों से आसमान की उड़ान- फ्लाइंग ऑफिसर बना निखिल, माता-पिता का सपना किया पूरा

35,093 महिलाओं को मिल रहा लाभ

SDM निरमंड मोहन सिंह ने बताया कि प्रदेशभर की 35,093 महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। लेकिन बागासराहन की महिलाओं को इस मौके पर व्यक्तिगत रूप से यह सम्मान राशि सौंपी जाएगी, जिससे योजना का असर और विश्वास दोनों ज़मीन पर दिखेगा।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख