#अपराध

June 15, 2025

FATHER'S DAY पर HRTC बस में सफर कर रहे बाप-बेटी अरेस्ट, चरस से भरा बैग हुआ बरामद

अलग-अलग सीट पर बैठे थे दोनों बाप-बेटी

शेयर करें:

Father-Daughter Charas Smugglers

बिलासपुर। एक तरफ देशभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है- पिता और बच्चों के रिश्ते की मिसालें दी जा रही हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है-जिसने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया है। बिलासपुर जिल में पुलिस ने एक बाप-बेटी को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

फादर्स डे पर बाप-बेटी अरेस्ट

बताया जा रहा है कि दोनों बाप-बेटी HRTC बस में सवारी बनकर बैठे हुए थे। मगर दोनों अलग-अलग बैठे थे ताकि किसी को कोई शक ना हो और वो पकड़े ना जाएं। पिता पिछली सीट पर बैठा था और बेटी आगे की सीट पर।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिंदगी की जंग लड़ रहा बेटा, बेबस पिता के पास नहीं है इलाज के लिए पैसे, आप भी करें मदद

HRTC बस में सवार थे दोनों

मिली जानकारी के अनुसार, बरमाणा पुलिस टीम ने ACC चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम वहां से गुजरने वाले वाहनों की रुटीन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस टीम ने मनाली से देहरादून जा रही HRTC बस को जांच के लिए रोका।

अलग-अलग बैठे थे बाप-बेटी

जांच के दौरान बस की सीट नंबर 26 पर बैठे व्यक्ति की हरकतों को देखकर पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस टीम ने जब उससे पूछताछ की तो उसके चेहरे का रंग उड़ गया। पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अपनी बेटी के साथ चंडीगढ़ जा रहा है- जो कि सीट नंबर 21 पर बैठी हुई है।

यह भी पढ़ें : शिमला होटल कांड - पुलिस के सामने आरोपी ने उगला सच, बताया कैसे मिटाने चाहे सबूत और क्यों...

बैग में भरी थी चरस की खेप

पुलिस टीम ने शक के आधार पर महिला आरक्षी की मदद से व्यक्ति की लड़की के बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से पुलिस टीम को दो खाकी टेप से लिपटे पैकेट बरामद हुए। पैकेट को खोलने पर वहां मौजूद अन्य सवारियों के होश उड़ गए। पुलिस टीम को पैकेट में से 2 किलो 42 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपियों की पहचान

दोनों आरोपी बाप-बेटी नेपाल के बांके के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • बहादुर साही (61)
  • बेटी (31)

यह भी पढ़ें : केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश : पायलट और मासूम समेत 5 लोगों ने त्यागे प्राण, मौके पर NDRF की टीमें

सलाखों के पीछे बाप-बेटी

शुरुआती पूछताछ में दोनों ने पुलिस के सामने माना कि वो संयुक्त रूप से इस चरस को लेकर आ रहे थे। पुलिस टीम ने खेप को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

किसको देने जा रहे थे खेप?

DSP बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि दोनों बाप-बेटी ये खेप कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे। उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ करने के बाद मामले में और भी कई लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख