#उपलब्धि

June 16, 2025

हिमाचल के पहाड़ों से आसमान की उड़ान- फ्लाइंग ऑफिसर बना निखिल, माता-पिता का सपना किया पूरा

एयरफोर्स की डंडीगल परेड से निकला जनजातीय क्षेत्र का सितारा

शेयर करें:

indian air force nikhil thakur

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा स्थित जनजातीय क्षेत्र भरमौर की धरती से एक और युवा ने अपने परिवार का नाम पूरे देशभर में चमकाया है। खणी पंचायत के थोबू (रेहला) गांव के निखिल ठाकुर ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे चम्बा और भरमौर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।

पासिंग आउट परेड में पहुंचे माता पिता

हैदराबाद स्थित एयरफोर्स अकादमी डंडीगल में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें कमीशन मिला और वह अब भारतीय वायुसेना के अधिकारी बन चुके हैं। बता दें कि इस परेड में उनके माता-पिता भी पहुंचे थे। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी : तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश बढ़ाएगी परेशानी

परिवार की आंखे दिखी नम

निखिल ठाकुर के पिता करनैल सिंह ठाकुर राज्य सरकार में असिस्टेंट कमिश्नर, स्टेट टैक्स एंड एक्साइज के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। माता वीना ठाकुर एक गृहिणी हैं। निखिल का एक बड़ा भाई भी है। परिवार ने इस मौके को भावनात्मक शब्दों में बांधते हुए कहा कि यह क्षण हमारे जीवन के सबसे गर्वपूर्ण पलों में से एक है। हमारे बेटे ने देश सेवा के उस रास्ते पर कदम रखा है, जिसकी कल्पना हमने बरसों पहले की थी। वहीं परिवार की आखें काफी नम दिखी। 

भरमौर में जश्न और गर्व का माहौल

निखिल की इस सफलता की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव में बधाइयों का तांता लग गया। स्कूलों और कॉलेजों में निखिल को प्रेरणा स्रोत बनाकर उनकी उपलब्धि को बच्चों और युवाओं के साथ साझा किया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि निखिल ने यह साबित किया है कि सीमित संसाधनों वाले क्षेत्र से भी कोई युवा अगर ठान ले, तो देश की सबसे प्रतिष्ठित वर्दी तक पहुंच सकता है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मेला देखने जा रहे मामा-भांजा बाइक सहित खाई में गिरे, एक की थमी सांसें

युवाओं को मिल रही नई दिशा

निखिल ठाकुर की सफलता उन हजारों युवाओं के लिए उम्मीद की किरण बन गई है, जो सीमांत या जनजातीय क्षेत्रों से हैं और सशस्त्र बलों में करियर बनाना चाहते हैं। भरमौर जैसे कठिन भूगोल वाले क्षेत्र से फ्लाइंग ऑफिसर बनना सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, सामाजिक उपलब्धि भी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख