#राजनीति
July 24, 2025
CM की तबीयत बिगड़ने के चलते टली कैबिनेट मीटिंग, पेट दर्द के कारण बेड रेस्ट पर सुक्खू
मुख्यमंत्री के पेट दर्द के चलते बैठक रद्द, ओक ओवर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं सीएम सुक्खू
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 24 जुलाई को बुलाई गई अहम कैबिनेट मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है। यह बैठक आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज और नगर निकायों के आरक्षण रोस्टर जैसे दो बेहद संवेदनशील मसलों पर निर्णय के लिए बुलाई गई थी। अब इन दोनों मुद्दों पर फैसला टल गया है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें फिर से पेट में पुराना दर्द उठा है, जिसके चलते वे दो दिन से सचिवालय भी नहीं जा सके हैं। सुक्खू फिलहाल शिमला स्थित अपने सरकारी आवास ओक ओवर में ही डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें : IMD अलर्ट: हिमाचल में मौसम फिर बिगड़ेगा, इन जिलों में होगी भारी बारिश- जानें ताजा अपडेट
बता दें कि सुक्खू इससे पहले भी इसी बीमारी के कारण IGMC शिमला और AIIMS दिल्ली में भर्ती हो चुके हैं। डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है और वह केवल जरूरी सरकारी फाइलों को ही ओक ओवर में निपटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के सराज में 27 अभी भी लापता, सेना और NDRF की टीमें वापस लौटी- अब ये संभालेंगे जिम्मा
बताया जा रहा है कि इस मीटिंग को लेकर शहरी विकास विभाग के सचिव ने राज्य चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा था, जिसमें बताया गया था कि 24 जुलाई की कैबिनेट बैठक में रोस्टर पर निर्णय होगा। लेकिन बैठक रद्द होने से अब सरकार और स्टेट इलेक्शन कमीशन के बीच विवाद और बढ़ने की संभावना है। निकाय चुनावों की प्रक्रिया पहले से ही संवैधानिक उलझनों में फंसी हुई है।