#राजनीति
May 15, 2025
दिल्ली जाने से पहले CM सुक्खू ने बुलाई कैबिनेट बैठक, महिलाओं के फ्री बस सेवा पर होगा बड़ा फैसला
सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने, अग्रिम पेंशन बंद करने व बजट घोषणाओं पर भी लग सकती है मुहर
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू को दिल्ली से बुलावा आया है। दिल्ली जाने से पहले सीएम ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। जिस कारण ये बैठक अहम हो जाती है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगने के आसार है। बता दें कि प्रदेश में 19 मई को कैबिनेट बैठक होनी है, जिसमें महिलाओं को बस किराया छूट पर बड़ा फैसला होना है।
बैठक में एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट देने के निर्णय की समीक्षा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, सरकार सभी श्रेणियों की महिलाओं को छूट देने पर विचार कर सकती है, हालांकि इससे पहले न्यूनतम किराया 5 से बढ़ाकर 10 रुपए किया गया है और बस किराए में 15% वृद्धि भी लागू हो चुकी है ताकि परिवहन निगम के घाटे को कम किया जा सके।
सेवानिवृत्ति आयु 59 करने पर होगी चर्चा
बता दें कि लंबे समय से प्रदेश में रिटायरमेंट एज को लेकर चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में अब बैठक में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को 58 से बढ़ाकर 59 वर्ष करने और अग्रिम पेंशन (पेंशन कम्युटेशन) पर रोक लगाने के मुद्दे पर भी अंतिम निर्णय संभव है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बनी मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने सरकार को अपनी सिफारिशें दे दी हैं।
बजट घोषणाओं को भी मिल सकती है मंजूरी
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। इनमें कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता (DA) देने और 70 से 75 वर्ष की उम्र के पेंशनरों को बकाया एरियर देने का ऐलान भी शामिल है। इसके साथ ही करुणामूलक आधार पर नौकरी देने के मामलों में प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में भी सरकार कोई नीति तय कर सकती है।
दिल्ली दौरे पर CM सुक्खू की अहम बैठकें
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली रवाना हो सकते हैं। उनका 23 मई को 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया से मिलने का कार्यक्रम तय है। इसके अलावा नीति आयोग की संभावित बैठक में भी वह भाग ले सकते हैं। इस दौरे के दौरान उनकी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संगठन से जुड़े विषयों पर मंत्रणा होने की संभावना भी है।