#अपराध

May 15, 2025

हिमाचल : दहेज के लिए पति की करतूत, पत्नी की देह छुपाने के लिए घर के आंगन में खोदा गड्ढा

शोघी क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला, आरोपी पति गिरफ्तार

शेयर करें:

Shoghi Murder

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शोघी पुलिस चौकी के अंतर्गत घनपेरी गांव में एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है।बता दें कि इस मामले में पत्नी की हत्या के बाद पति द्वारा उसके शव को जलाने की कोशिश की गई। मामला सामने आने के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

आंगन में किया गड्ढा 

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 26 वर्षीय गुलशन के रूप में हुई है। आरोप है कि उसके पति तोता राम ने पहले उसकी हत्या की और फिर सबूत मिटाने के इरादे से घर के आंगन में गड्ढा खोदकर शव को उसमें छिपाया और जलाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के गृह क्षेत्र में दिखा ड्रोन, डेढ़ घंटे तक रखा गया ब्लैकआउट

पड़ोसियों को हुआ शक


इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को कुछ असामान्य गतिविधियों का संदेह हुआ। उन्होंने मृतका के परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद गुलशन के परिवार वाले गांव पहुंचे। घर के आंगन में गड्ढा देखकर शक और गहरा गया। जब उन्होंने खुदाई की तो वहां गुलशन का अधजला शव मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

फोरेंसिक टीम जुटा रही सबूत


फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शव को जलाने के लिए लकड़ियों और पेंट का इस्तेमाल किया गया, जिससे उसकी पहचान न हो सके। बताया जा रहा है कि गुलशन और तोता राम की शादी वर्ष 2020 में हुई थी और उनका चार साल का बेटा भी है।

 

दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप


गुलशन के परिजनों ने आरोपी पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। मृतका के भाई अक्षय ने बताया कि 14 मई को उनकी मां ने गुलशन को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। कई बार फोन करने के बावजूद जब बात नहीं हुई तो परिजन गांव पहुंचे। वहां तोता राम का व्यवहार संदिग्ध लगा और फिर उन्होंने गड्ढा देखकर खुदाई की तो सच्चाई सामने आ गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : युवती समेत 9 नशा तस्कर अरेस्ट, चिट्टे की खेप और कैश भी हुई बरामद

 

आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की


हत्या के बाद आरोपी खुद शोघी पुलिस चौकी पहुंचा और पत्नी के लापता होने की सूचना दी। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बालूगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख