#राजनीति
March 19, 2025
हिमाचल की बसों को पंजाब में मिलेगी सुरक्षा, होशियारपुर के 10 रूटों पर बस सस्पेंड
भगवंत मान ने सीएम सुक्खू को दिया भरोसा
शेयर करें:
शिमला। पंजाब सरकार ने हिमाचल प्रदेश की बसों को अपने राज्य में पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात करने के बाद यह आवश्वासन दिया है। मंगलवार शाम मोहाली में HRTC की बस पर पथराव के बाद हालात को देखते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि होशियारपुर की 10 रूट्स पर HRTC की बस सेवा को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है।
मंगलवार को भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पंजाब में HRTC की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर-झंडे लगाने और हमलों पर सदस्यों ने एक स्वर में चिंता जताई थी। इसके बाद सीएम सुक्खू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से फोन पर बात की।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल की बसों को पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया और कहा कि बसों पर पथराव करने व अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कहा कि हिमाचल और पंजाब का रिश्ता भाईचारे का है और पंजाब हमारा बड़ा भाई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार सभी धार्मिक गुरुओं और समुदायों का सम्मान करती है, लेकिन शांति भंग करने और माहौल खराब करने की किसी भी कोशिश को अनुचित माना जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों के बीच डीजीपी स्तर पर भी वार्ता होगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
पंजाब में HRTC की बस पर हुए हमले को लेकर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि HRTC की बसों को पंजाब में निशाना बनाए जाने के मुद्दे पर पंजाब सरकार से बातचीत जारी है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, होशियारपुर के एसपी को भी शिकायत दी गई है। इसके अलावा, एसएसपी मोहाली ने भरोसा दिलाया है कि HRTC की बसों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। एचआरटीसी ने होशियारपुर के 10 रूटों को सस्पेंड कर दिया है। इन रूटों पर बस सेवा स्थिति सामान्य होने तक बंद रहेगी।