#राजनीति

March 13, 2025

CM सुक्खू सुबह 11 बजे पेश करेंगे अपना तीसरा बजट, समय में हुआ बदलाव- जानें वजह

15 मार्च यानि शनिवार को विधानसभा की बैठक भी नहीं होगी

शेयर करें:

HIMACHAL NEWS

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को अपने कार्यकाल का तीसरा बजट 11 बजे पेश करेंगे। पहले बजट पेश करने का समय दोपहर 2 बजे निर्धारित था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। 

बदला गया बजट का समय

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस बदलाव की जानकारी दी और कहा कि यह निर्णय कार्य सलाहकार समिति की सिफारिश पर लिया गया है। पहले बजट का समय 2 बजे था जिसे अब बदल दिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पहुंचे कई क्रिकेट स्टार- एक झलक पाने के लिए बेताब हुए फैन्स, HPCA में करेंगे प्रैक्टिस

15 मार्च को नहीं होगी विधानसभा की बैठक

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि 15 मार्च को विधानसभा की बैठक नहीं होगी और 17 मार्च को ही बजट प्रस्तुत किया जाएगा। यह निर्णय सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने प्रस्तावित किया था, जिसे प्रतिपक्ष और मीडिया ने भी सहमति दी। इस बदलाव का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोगों को समय पर बजट की जानकारी प्राप्त हो। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लाइट का स्विच ऑन करते ही फटा गैस सिलेंडर, घर में मची चीख-पुकार

 मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दिया था प्रस्ताव

संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बजट प्रस्तुत करने के समय में बदलाव का प्रस्ताव रखा था, जिसे सभी संबंधित पक्षों की सहमति मिली। मीडिया ने भी समय परिवर्तन की अपील की थी, ताकि बजट का सही समय पर प्रसारण हो सके और आम जनता को त्वरित जानकारी मिल सके। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल रिश्वतकांड में CBI DSP को जमानत: कोर्ट में गिनवाई बीमारियां, जानें पूरा मामला

सत्र बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं

विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि मीडिया की ओर से सत्र को बढ़ाने के सवाल पर अभी कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है। कार्य सलाहकार समिति की बैठक हर सप्ताह होती है, जिसमें दोनों दलों की सहमति से सत्र को बढ़ाने पर फैसला लिया जाता है। अभी तक इस बारे में कोई नया प्रस्ताव नहीं आया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख