#राजनीति
March 13, 2025
CM सुक्खू सुबह 11 बजे पेश करेंगे अपना तीसरा बजट, समय में हुआ बदलाव- जानें वजह
15 मार्च यानि शनिवार को विधानसभा की बैठक भी नहीं होगी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को अपने कार्यकाल का तीसरा बजट 11 बजे पेश करेंगे। पहले बजट पेश करने का समय दोपहर 2 बजे निर्धारित था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस बदलाव की जानकारी दी और कहा कि यह निर्णय कार्य सलाहकार समिति की सिफारिश पर लिया गया है। पहले बजट का समय 2 बजे था जिसे अब बदल दिया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि 15 मार्च को विधानसभा की बैठक नहीं होगी और 17 मार्च को ही बजट प्रस्तुत किया जाएगा। यह निर्णय सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने प्रस्तावित किया था, जिसे प्रतिपक्ष और मीडिया ने भी सहमति दी। इस बदलाव का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोगों को समय पर बजट की जानकारी प्राप्त हो।
संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बजट प्रस्तुत करने के समय में बदलाव का प्रस्ताव रखा था, जिसे सभी संबंधित पक्षों की सहमति मिली। मीडिया ने भी समय परिवर्तन की अपील की थी, ताकि बजट का सही समय पर प्रसारण हो सके और आम जनता को त्वरित जानकारी मिल सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि मीडिया की ओर से सत्र को बढ़ाने के सवाल पर अभी कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है। कार्य सलाहकार समिति की बैठक हर सप्ताह होती है, जिसमें दोनों दलों की सहमति से सत्र को बढ़ाने पर फैसला लिया जाता है। अभी तक इस बारे में कोई नया प्रस्ताव नहीं आया है।