#राजनीति
March 10, 2025
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, CM सुक्खू 17 मार्च को पेश करेंगे बजट- जानें पूरी खबर
विधानसभा का बजट सत्र आज से, हंगामेदार रहने के आसार
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से आरंभ हो रहा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज दोपहर 2 बजे अपने अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत करेंगे। उनके अभिभाषण पर चर्चा का सिलसिला कल से शुरू होगा और यह 13 मार्च तक जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगे। इसके बाद तीन दिनों तक बजट पर विस्तृत चर्चा होगी। इस बार बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 16 बैठकें निर्धारित की गई हैं। 22 और 27 मार्च को प्राइवेट मेंबर-डे रखा गया है, जिसमें विधायक अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दे सदन में उठा सकेंगे।
बजट सत्र के दौरान 26 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पारित किया जाएगा। पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के कारण प्रश्नकाल नहीं होगा, लेकिन अगले दिन से प्रश्नकाल के बाद जीरो ऑवर निर्धारित किया गया है।
बजट सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना है। विपक्षी दल भाजपा ने मंदिरों के चढ़ावे का पैसा सरकारी योजनाओं में उपयोग करने, राज्य की वित्तीय स्थिति, बुजुर्ग पेंशन, कांग्रेस की गारंटी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और विधानसभा में हुई भर्ती जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की योजना बनाई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पहले ही साफ कर दिया है कि वे इन जनहित से जुड़े मामलों को सदन में पूरी मजबूती से उठाएंगे।
इस बार बजट सत्र के दौरान कुल 963 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें 737 तारांकित और 226 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। इसके अलावा, विभिन्न नियमों के तहत 24 विषयों पर विधायकों द्वारा चर्चा की मांग की गई है। बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें सभी दलों से सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने की अपील की गई।
विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा परिसर में 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जाएगी। बिना पास के किसी को भी विधानसभा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बजट सत्र से पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपने-अपने विधायक दल की बैठक आयोजित की। भाजपा ने विपक्षी हमलों की रणनीति पर चर्चा की, जबकि कांग्रेस ने विपक्ष के हमलों का करारा जवाब देने की योजना बनाई। भाजपा ने बेरोजगारी, संस्थानों को बंद करने, कानून-व्यवस्था और वित्तीय स्थिति जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तय की है।
वहीं, कांग्रेस ने विपक्ष के हमलों का मजबूती से जवाब देने के लिए अपने विधायकों को तैयार किया है। इस सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच गहमागहमी और तीखी बहस देखने को मिल सकती है। अब देखना होगा कि यह बजट सत्र हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए क्या नए फैसले और घोषणाएं लेकर आता है।