#राजनीति
August 18, 2025
हिमाचल विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत, आज पहले दिन पूछे जाएंगे कुल 48 प्रश्न
सदन में पूर्व विधायक गणेश दत्त भरवाल के निधन पर शोक प्रस्ताव
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज से मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है। पहले दिन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और शुरुआत पूर्व विधायक गणेश दत्त भरवाल के निधन पर शोक प्रस्ताव के साथ की जाएगी।
इसके बाद सदन में प्रश्नकाल की प्रक्रिया होगी, जिसमें कुल 48 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें 38 तारांकित और 10 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं, जिनके माध्यम से सदस्यों ने सरकार से विभिन्न मुद्दों पर जवाब मांगे हैं।
सत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों, प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, आपदा प्रबंधन के कार्यों, स्कूलों के विलय, सड़क और पुल निर्माण, विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति, युवाओं में बढ़ती नशे की समस्या और कर्मचारियों के बकाया भुगतान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। विपक्ष सरकार को इन मामलों पर घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को कुल 981 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। इनमें 793 तारांकित और 188 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। इसके अलावा नियम 62 के तहत 13, नियम 101 के तहत 6 और नियम 130 के तहत 13 सूचनाएं भी सदन में प्रस्तुत की जाएंगी।
पहले दिन की कार्यवाही में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राजस्व विभाग से संबंधित रिलीफ मैनुअल में किए गए परिवर्तनों पर सवाल उठाएंगे। मानसून सत्र के दौरान सदन में इन संवेदनशील मुद्दों पर सरकार की जवाबदेही और राहत कार्यों की गति पर गहन बहस होने की उम्मीद है।