#विविध

August 18, 2025

हिमाचल में फिर फटा बादल- हर तरफ फैला मलबे का सैलाब, कई घरों पर मंडराया खतरा

तबाही देख लोगों के चेहरों पर दोबारा लौटा डर

शेयर करें:

 Manikaran Valley Cloud Burst

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में मानसून इस समय कहर बनकर बरस रहा है। बीती रात से हो रही भारी बारिश ने जिला कुल्लू और मंडी में व्यापक तबाही मचाई है। कुल्लू शहर और आसपास के क्षेत्रों में नाले उफान पर हैं, जिससे कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बन गई है।

बादल फटने से मची तबाही

मौहल नाले और पाहनाला नाले में पानी का स्तर अचानक बढ़ने से कई ढांचे और दुकानें बह गईं। पाहनाला में एक खोखा बहने की खबर है, जबकि दोहरनाला में एक वाइन की दुकान और एक पुलिया पानी की तेज धारा में बह गई। इसी तरह बुरेग्रां में भी पुलिया बह जाने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लापरवाही ने छीनी युवक की जिंदगी, दूसरे की हालत नाजुक- बाइक पर सवार थे दोनों

कई घरों पर मंडराया खतरा

बारिश का असर रिहायशी इलाकों में भी देखने को मिला। कई घरों में पानी और मलबा घुस गया है, जबकि एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रशासन ने बताया कि बदाह के प्राथमिक विद्यालय में पानी भर गया।

मलबे में बही गाड़ियां

वहीं पिरडी क्षेत्र में तीन गाड़ियां बह गईं। भुंतर से रामशिला मार्ग पर गाद आने से सड़क अवरुद्ध हो गई थी, जिसे अब बहाल कर दिया गया है। खोखन नाले में आई बाढ़ ने भुंतर बाजार में कई दुकानों को डुबो दिया। शुरढ़ चौक के पास सड़क टूटने से कई वाहन फंस गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही : सतलुज में समाई सड़क, कई क्षेत्रों का संपर्क कटा

कुल्लू में फटा बादल

इस बीच, मणिकर्ण घाटी की ग्राम पंचायत रशोल में रविवार शाम बादल फटने की घटना ने हालात और बिगाड़ दिए। इसमें दो घराट और गांव के लिए बनी एक पुलिया बह गई। नौरी फाटी कशावरी गांव में भारी बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर सो रहे तीन लोग घायल हो गए।

सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित

निरमंड उपमंडल के उर्दु, कदेह, कुशवा और कटेर गांवों में तीन रसोईघर और एक गौशाला ध्वस्त हो गई, जबकि पांच मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। स्थिति को देखते हुए DC कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि उपमंडल बंजार और आनी में सोमवार को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कांग्रेस संगठन को लेकर फिर हलचल शुरू, कुछ दिनों में आएंगी रजनी पाटिल

उफान पर नदियां-नाले

उधर, मंडी जिले में भी हालात गंभीर बने हुए हैं। शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। कई जगहों पर गाड़ियां बाढ़ की चपेट में आ गईं। प्रशासन ने जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंडी सदर उपमंडल में भी सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।

अलर्ट पर कई जिले

मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने कांगड़ा और चंबा जिलों के लिए आज भी यलो अलर्ट जारी है, जबकि अन्य क्षेत्रों में कोई चेतावनी नहीं है। हालांकि, अगले दो दिनों के लिए सभी जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। इससे लोगों को फिलहाल कुछ राहत मिलने की संभावना है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख