#राजनीति

June 30, 2025

धर्मशाला में इतिहास रचने को तैयार विधानसभा- ओम बिरला भी पहुंचेंगे, CM सुक्खू रहेंगे मौजूद

धर्मशाला में पहली बार सीपीए सम्मेलन

शेयर करें:

sukkhu-birla

कांगड़ाहिमाचल प्रदेश के धर्मशाला तपोवन में स्थित विधानसभा पहली बार एक ऐतिहासिक राजनीतिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ यानी Commonwealth Parliamentary Association - CPA भारत क्षेत्र-2 का वार्षिक सम्मेलन 30 जून और 1 जुलाई को धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा परिसर में आयोजित हो रहा है। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की तैयारी को लेकर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है, जो किसी विवाह स्थल की तरह जगमगा रहा है।

देशभर से आएंगे प्रमुख नेता

सम्मेलन के आयोजन से पहले ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष धर्मशाला पहुंच चुके हैं। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पहले से ही वहां मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : बेटे की अस्थियां विसर्जित कर लौट रहा था परिवार, मलबे में फिसलकर खड्ड में गिरी कार

सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ होगा, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष और सीपीए भारत क्षेत्र के चेयरमैन ओम बिरला विशेष अतिथि होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उपस्थित रहेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

कुल 178 प्रतिनिधि लेंगे भाग

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया इस ऐतिहासिक सम्मेलन के संयोजक हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 178 प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा उपसभापति, राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक तथा अन्य गणमान्य सदस्य शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का आदेश दरकिनार- रेड अलर्ट के बीच खुले सोलन के सभी स्कूल, तेज बारिश में भीगते दिखे बच्चे

इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा के महासचिवों सहित सभी राज्य विधानसभाओं के सचिवों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई है

डिजिटल युग में सुशासन पर केंद्रित विषय

इस बार सम्मेलन की थीमडिजिटल युग में सुशासन: संसाधनों का प्रबंधन, लोकतंत्र की रक्षा और नवाचार को अपनाना” रखी गई है। पहले दिन के उद्घाटन के बाद, पहला सत्र राज्य के संसाधनों के प्रबंधन में विधायिका की भूमिका पर आधारित रहेगा।

दूसरे दिन होंगे दो अहम सत्र

1 जुलाई को सम्मेलन के दौरान दो विशेष सत्र होंगे। पहला सत्र संविधान के अनुच्छेद 102(2) और 191(2) के अंतर्गत दलबदल के मामलों में अयोग्यता को लेकर चर्चा पर केंद्रित होगा। वहीं, दूसरा सत्र विधानसभा कार्यवाही में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग पर होगा, जो डिजिटल युग की जरूरतों और संभावनाओं पर प्रकाश डालेगा।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का आदेश दरकिनार- रेड अलर्ट के बीच खुले सोलन के सभी स्कूल, तेज बारिश में भीगते दिखे बच्चे

राज्यपाल करेंगे समापन

सम्मेलन का समापन 1 जुलाई को होगा, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगेइस समापन सत्र में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, उपसभापति हरिवंशअन्य नेता भाग लेंगेकार्यक्रम का औपचारिक समापन विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ होगा

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख