#राजनीति
October 12, 2025
डिप्टी CM की अधिकारियों को चेतावनी: काम में देरी- राजनीति करने वालों को बख्शूंगा नहीं, सुधर जाएं
मुकेश अग्निहोत्री ने जनविरोधी मानसिकता वाले अधिकारियों को दे डाली चेतावनी
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बीते रोज ऊना जिला के हरोली क्षेत्र को करोड़ों की सौगात दी। लेकिन हरोली क्षेत्र को करोड़ों की सौगात देने पहुंचे उपमुख्यमंत्री के तेवर इस बार खासे तल्ख रहे। उन्होंने कहा कि सरकार विकास को लेकर पूरी तरह गंभीर है और कोई भी अधिकारी यदि जनता के कार्यों में बाधा बनेगा, तो उसके खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी। मंच से ही कुछ सरकारी अधिकारियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जानबूझ कर विकास कार्यों में देरी करने वाले अधिकारी सावधान हो जाएं। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि ऐसी ढिलाई अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बता दें कि मुकेश अग्निहोत्री शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे हुए थे। यहां पर उन्होंने जलशक्ति विभाग की 81 करोड़ रुपये की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। लोगों को 81 करोड़ की सौगात देने के बाद डिप्टी सीएम ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर कुछ सरकारी अधिकारी भी रहे, जिन्हें उन्होंने मंच से ही चेतावनी दे डाली।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : युवकों से मिली 6KG से ज्यादा चरस, नई कार में निकले थे सप्लाई करने- चढ़े पुलिस के हत्थे
पालकवाह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर सुविधाएं देना है, लेकिन कुछ अधिकारी अपनी टालमटोल और मनमानी प्रवृत्ति के कारण योजनाओं की रफ्तार धीमी कर रहे हैं। उन्होंने कहा धन और संसाधनों की कोई कमी नहीं है, फिर भी अगर किसी योजना में देरी हो रही है, तो यह सिर्फ और सिर्फ अधिकारियों की लापरवाही है। ऐसे लोगों को अब जवाब देना होगा।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने कई बार स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जहां भी बिजली के खंभे लगाने, तार हटाने या निर्माण कार्यों में रुकावट है, उसे तुरंत दूर किया जाए। अगर आदेश के बावजूद देरी की जाती है तो मैं खुद मौके पर जाकर कार्रवाई करूंगा और जिम्मेदार अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों को चेताया कि हरोली के विकास कार्यों को रोकने की किसी भी कोशिश को साजिश के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर काम रोकने या विलंब कराने की नीयत से फाइलों को दबाए बैठे हैं।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का ऐतिहासिक फैसला: बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू बेचने वालों पर कसेगा शिकंजा
उपमुख्यमंत्री ने तल्ख़ अंदाज़ में कहा कि जो अधिकारी जनता के विकास में बाधा डालेंगे, उन्हें दफ्तर में बैठने का हक नहीं है। मैं ऐसे हर अधिकारी को चिन्हित करूंगा और उन पर कार्यवाही तय है। उन्होंने कहा कि हरोली क्षेत्र के तहत पेयजल, सिंचाई और लोक निर्माण की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है, और अब इन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा करना आवश्यक है।
मुकेश अग्निहोत्री यहीं नहीं रूके, उन्होंने कुछ ठेकेदारों को भी नसीहत दे डाली। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कुछ अधिकारी और ठेकेदार विकास कार्यों में राजनीतिक रुचि दिखाकर देरी कर रहे हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि ऐसे जनविरोधी तत्वों को मैं सुधार कर रहूंगा। अगर कोई सोचता है कि मैं दबाव में आ जाऊंगा, तो यह उसकी भूल है। उन्होंने दावा किया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र को मॉडल क्षेत्र बनाने के लिए सरकार ने 922 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की हैं। ड्रग पार्क से लेकर पुलों, सड़कों और बिजली योजनाओं तक कई बड़े कार्य चल रहे हैं, लेकिन कुछ विभागीय उदासीनता से लोग परेशान हैं।