#राजनीति
September 13, 2025
डिप्टी CM ने केंद्रीय मंत्री से मांगे 1227 करोड़ रुपए, रजनी पाटिल से संगठन पर की चर्चा
जल शक्ति विभाग को राहत दिलाने की मांग
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री प्रदेश को राहत दिलाने के लिए दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इस दौरान डिप्टी CM ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से बैठक की, साथ ही कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल से मुलाक़ात कर संगठन को लेकर चर्चा भी की।
डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने बीते कल यानी शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की और राज्य को विशेष आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई। डिप्टी सीएम ने बैठक के दौरान बताया कि इस साल ही विभाग को 1291 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
यह भी पढ़ें: केरल में बोले मंत्री विक्रमादित्य: हिमाचल को हम 2040 तक बनाएंगे क्लाइमेट पॉजिटिव स्टेट
राज्य सरकार चाहती है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो परियोजनाएं चल रही हैं, वे समय पर पूरी हों, जिसके लिए अतिरिक्त 1227 करोड़ रुपये की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिना इस सहयोग के योजनाओं को आगे बढ़ाना मुश्किल होगा। लगातार तीन वर्षों से आई आपदाओं ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर डाला है। केवल जल शक्ति विभाग को ही अब तक लगभग 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान सहना पड़ा है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्ष 2023 के लिए 697 करोड़ रुपये की स्वीकृति तो मिल गई थी, लेकिन अब तक प्रदेश को केवल 100 करोड़ रुपये ही जारी हुए हैं। जबकि उसी वर्ष जल शक्ति विभाग को लगभग 2132 करोड़ रुपये का भारी नुकसान सहना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर फटा बादल- हर तरफ फैला मलबे का सैलाब, खेत और गाड़ियां मलबे में दबे
यही कारण है कि पुनर्स्थापन और मरम्मत कार्य की गति धीमी हो गई है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि आपदा के बाद आवश्यकता आकलन (PDNA) के मानदंडों में लचीलापन दिखाते हुए तत्काल अतिरिक्त धन उपलब्ध कराया जाए।
डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) और कमांड एरिया विकास योजना से जुड़ी परियोजनाओं को भी शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया। विशेष रूप से ऊना जिले के हरोली ब्लॉक में लगभग 97 करोड़ रुपये की लागत वाली एक परियोजना को मंजूरी दिलाने की मांग उन्होंने केंद्र के समक्ष रखी।
केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने हिमाचल के हालात को गंभीर मानते हुए आश्वासन दिया कि राज्य को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्निर्माण के कार्यों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है।