#राजनीति

May 6, 2024

हिमाचल में कांग्रेस ने 2 टिकट घोषित किए: महिला उम्मीदवार पलटेंगी खेल!

शेयर करें:

हिमाचल: हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार बड़सर और लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यह घोषणा कांग्रेस पार्टी ने रविवार देर रात को की, कांग्रेस पार्टी ने लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा और बड़सर सीट से सुभाष चंद्र पर विश्वास जताया है।

टक्कर का होगा मुकाबला

कांग्रेस पार्टी द्वारा अनुराधा राणा और सुभाष चंद्र को टिकट देने के बाद अब ये मना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों दोनों पार्टियों के बीच अब टक्कर का मुकाबला हो सकता है। लाहौल स्पीती में कांग्रेस पार्टी के पास टिकट पर विचार करने के लिए अनुराधा राणा से पहले भी बहुत से नाम थे। लेकिन पार्टी ने अनुराधा राणा पर ही दांव खेला है। [caption id="attachment_3900" align="aligncenter" width="768"]himachal congress list himachal congress list[/caption]

राम राल मारकंडा का भी था नाम

इससे पहले लाहौल स्पीती सीट पर भाजपा के पूर्व नेता व मंत्री रामलाल मारकंडा का नाम भी आगे चल रहा था, मगर अब इनके नाम पर पूर्ण विराम लग चुका है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि मारकंडा उपचुनावों में आजाद उम्मीदवार के तौर पर ही चुनाव लड़ेंगे। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बहन के घर से लापता हुई महिला, 6 माह से नहीं गई थी ससुराल

जिला परिषद हैं अनुराधा राणा

वहीं, अनुराधा राणा की बात करें तो वो इस समय जिला परिषद हैं और सक्रिय राजनीति में लंबे समय से बनी हुई हैं। अब लाहौल विधानसभा की सीट पर इनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर से होगा। इसी तरह बड़सर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उपचुनावों में प्रत्याशी तौर पर सुभाष चंद्र को चुना है, इनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल से होगा। यह भी पढ़ें: राधास्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे अनुराग: आशीर्वाद के साथ मिला जनता का प्यार गौर करने योग्य बात यह है कि भाजपा के ये दोनों प्रत्याशी पहले कांग्रेस के ही विधायक थे, विधानसभा चुनावों में क्रोस वोटिंग के बात विधानसभा अध्यक्ष ने इनको पार्टी व्हिप के उल्लंघन का दोषी पाया और इनकी सदस्यता निरस्त कर दी। इसके बाद सभी 6 बागियों ने भाजपा का दामन थाम लिया था।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख