कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां स्थित पुलिस थाना जवाली के तहत आते कैहरियां मैं अपनी बहन के यहां रह रही एक महिला अचानक लापता हो गई।
6 महीने से बहन के घर में रह रही थी
इस विवाहित महिला को गायब हुए करीब 13 दिन होने को है मगर अब तक उसका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। लता महिला का नाम रीता कुमारी बताया गया है जो की मूल रूप से मूहलू की रहने वाली है। रीता बीते 6 महीने से अपनी बहन के यहां रह रही थी और अपनी ससुराल नहीं गई थी। बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पानी के ड्रम में डूबी 2 साल की बच्ची, काम कर रहे थे माता-पिता
पति के पास नहीं था इलाज करवाने भर का पैसा
वहीं, रीता की बिगड़ी हुई तबीयत का इलाज करवाने में उसके ससुर और पति समर्थ नहीं थे इस कारण से वह अपनी बहन के घर पर रहकर अपना इलाज करवा रही थी। मगर बीते 22 अप्रैल की सुबह करीब 5:00 बजे के वक्त जब रीता की बहन ने अपने घर का दरवाजा खुला देखा और रीता को वहां से गायब पाया तो उसकी हर जगह तलाश की गई। काफी हाथ पांव करने के बावजूद भी उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगा ऐसे में 23 अप्रैल को पुलिस थाना जवाली में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई।
यह भी पढ़ें: BJP विधायक ने की विधानसभा अध्यक्ष की शिकायत: मुश्किल में कुलदीप पठानिया!
तलाश में जुटी हुई है पुलिस
पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और महिला की तलाश शुरू कर दी है मगर अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस अपनी तरफ से भरसक कार्रवाई करने में जुटी हुई है। मामले की पुष्टि नूरपुर के एसपी अशोक रतन के द्वारा की गई है। उन्होंने संबंध में जानकारी देते हुए बताया की विजय कुमार की पत्नी बीते 22 अप्रैल से गायब है और पुलिस द्वारा उसकी तलाश में लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।