#अपराध
January 24, 2026
हिमाचल : बर्फबारी के बीच बाइक पर चिट्टा सप्लाई करने निकले 2 यार : पुलिस से हुआ सामना- पहुंचे जेल
शक के आधार पर ली दोनों की तलाशी
शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बर्फबारी के बावजूद ये लोग नशे की सप्लाई के मौके तलाशते रहे। इसी कड़ी में सिरमौर जिले से एक ताजा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने नशे की खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला जिला सिरमौर के जोहड़ों क्षेत्र का है। यहां पर बीते कल पुलिस टीम गश्त पर थी। आवाजाही वाले सभी वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सामने से एक आ रही एक संदिग्ध बाइक को तलाशी के लिए रोका गया।
पुलिस ने युवकों से बाइक के दस्तावेज मांगे, लेकिन दोनों पुलिस टीम के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और टालमटोल करने लगे। उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस को उन पर शक हुआ। शक के आधार पर पहले दोनों युवकों की तलाशी ली गई, लेकिन उनके पास से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।
इसके बाद जब पुलिस ने बाइक की गहन तलाशी ली, तो उसमें से 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। बरामदगी के तुरंत बाद पुलिस ने बिना देरी किए नशे की खेप के साथ दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और नशे में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया।

बाइक चालक इमरान पुत्र जमील अहमद निवासी मिश्रवाला, जिला सिरमौर
रबील हुसैन पुत्र शमशेर अली निवासी मिश्रवाला, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
SP सिरमौर NS नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना माजरा में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है, ताकि नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।