#राजनीति

March 18, 2025

हिमाचल में खालिस्तान की आहट को रोकें सीएम सुक्खू, सदन में जयराम की मांग 

सुक्खू बोले- पंजाब के सीएम से बात करेंगे 

शेयर करें:

HRTC Bus khalistan Poster

शिमला। पंजाब के होशियारपुर में HRTC की बसों को रोककर उस पर खालिस्तान के झंडे और भिंडरावाला के पोस्टर लगाने का मामला मंगलवार को विधानसभा तक पहुंच गया। इससे पहले भी पंजाब में हिमाचल की बसों पर खालिस्तान के झंडे लगाए गए हैं। पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मसले पर सुक्खू सरकार को घेरते हुए देवभूमि में बाहरी लोगों के हुड़दंग पर चिंता जताई।

 

यह भी पढ़ें : बिजली बोर्ड कर्मचारियों को कब मिलेगा OPS, विधानसभा में सुक्खू सरकार ने दी जानकारी

 

उन्होंने कहा कि ये लोग हिमाचल में आकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मनाली की बस को रोककर उस पर खालिस्तान के झंडे दिखाए जा रहे हैं और बस पर खालिस्तान के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। क्या इस मामले को सीएम सुक्खू पंजाब के मुख्यमंत्री के सामने उठाएंगे? इसके जवाब में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस मामले पर पंजाब के सीएम से बात की जाएगी। 

होशियारपुर का है मामला

पंजाब में भिंडरावाला के समर्थकों ने हिमाचल पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ रिएक्शन दिया है। होशियारपुर बस स्टैंड पर एचआरटीसी की बसों पर ये पोस्टर लगाए गए और इस दौरान समर्थक भिंडरावाला के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे। खालिस्तान जिंदाबाद के नारों की गूंज हर ओर थी। इस तरह की गतिविधियों से दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाजार गई दो सगी बहनें, तीन दिन से नहीं लौटी घर- तलाश में भटक रहे परिजन

कुल्लू में मचाया था उत्पात

पंजाब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु होली के आसपास कुल्लू के मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारे जा रहे थे। हालांकि, ये श्रद्धालु ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए बाइक पर हुड़दंग मचा रहे थे। इस दौरान कुल्लू में स्थानीय लोगों के साथ इन श्रद्धालुओं की झड़प भी हुई थी। एक स्थानीय शख्स पर तलवार से हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगे थे। इसके बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में चालान काटने की कार्रवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में शातिर साधु की करतूत, चमत्कारी विभूति के नाम पर युवक को बेचा नशा

पंजाब पुलिस के एक्शन से नाराज

कुल्लू पुलिस ने 15 और 16 फरवरी 2025 को इन घटनाओं में चार मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने बताया कि 15 फरवरी को कुल्लू जिले के मनाली पुलिस स्टेशन और मणिकर्ण पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। पहले मामले में, मनाली पुलिस स्टेशन में धारा 152, 351(2), और 3(5) के तहत शिकायत दर्ज की गई थी। इस शिकायत के अनुसार, दो लड़के मोटरसाइकिल पर भिंडरावाला के पोस्टर वाला झंडा लगाए हुए थे और उन्होंने उसे हटाने से मना कर दिया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख