#अपराध

March 18, 2025

हिमाचल में शातिर साधु की करतूत, चमत्कारी विभूति के नाम पर युवक को बेचा नशा

नशा चखने के बाद बेसुध हो जाता था युवक, नहीं रहती थी होश

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन बढ़ गया है। इसी कड़ी में कुल्लू जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बजौरा के एक युवक को साधु ने मंदिर की चमत्कारी विभूति के नाम पर नशा बेच दिया। इतना ही नहीं साधु ने इसके बदले में युवक से तीन हजार रुपए लिए।

विभूति के नाम पर बेचा नशा

साधु ने युवक को सलाह दी कि जब भी वो किसी मुश्किल हालात में हो या फिर उसको मानसिक तनाव होने लगे तो वो इस चमत्कारी विभूति के कुछ दानों का सेवन करे। ऐसा करने से उसे राहत मिलेगी। वहीं, जब युवक को पता चला की ये विभूति नशा है तो उसने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाजार गई दो सगी बहनें, तीन दिन से नहीं लौटी घर- तलाश में भटक रहे परिजन

कहां मिले थी साधु?

युवक ने बताया कि बजौरा पुल के गड़सा रोड़ पर उसे दो साधु मिले थे। जिसमें से एक ने उसका हाथ देखा और माथे की लकीरें पढ़कर कहा कि उसके ग्रह ठीक नहीं हैं। जीवन में बहुत कष्ट, तनाव है और कुछ बुरी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में साधु ने उसे तनाव से छुटकारा पाने के लिए एक विभूति लेने की सलाह दी।

साधु ने लिए 3000 हजार रुपए

युवक ने बताया कि वो साधु की बातों में आ गया और उसने वो विभूति साधू से 3 हजार रुपए में खरीद ली। इतना ही नहीं साधुओं ने उससे 100-100 रुपए दक्षिणा भी ली। युवक ने बताया कि दो महीने तक इस दो ग्राम की नशे की पुड़िया को अपने जेब में डालकर घूमता रहा। उसने यह पुड़िया अपने जेब में पर्स में रखी हुई थी। उसे जब भी थकान या तनाव होता था- वो साधु की सलाह के अनुसार इसे चख लेता था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता महाराज : जो करते हैं 600 किलोमीटर की पैदल यात्रा

युवक चखने लगा नशा

युवक ने बताया कि इसका स्वाद कुछ कड़वा और नमक जैसा अजीब स्वाद था। इतना ही नहीं इसे चखने के बाद उसे कुछ अजीब सा महसूस होता था और सिर चकराने लगता था, नींद आने लगती थी। इस विभूति को चखने के बाद उसे कुछ पता नहीं चलता था और वो बेसुध पड़ा रहता था।

साधु ने बेचा MDMA नशा

ऐसे में एक दिन उसने इस पुड़िया के बार में अपने दोस्त को बताया। दोस्त ने उसे बताया कि ये कोई विभूति नहीं है- ये खतरनाक नशा है। युवक को यकीन नहीं हुआ उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने और उसके दोस्तों ने विभूति की पहचान के लिए नशे के आदि लोगों को साधु की विभूति दिखाई तो उन्होंने बताया कि कि ये विभूति नहीं MDMA नशा है।

युवक ने बताया कि नशेड़ी इस पुड़िया को उन्हें देने का आग्रह करने लगे। युवक ने बताया कि उसने उस पुड़िया को आग में डालकर नष्ट कर दिया। युवक ने पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू को भा गई सब्जी की दुकान चलाने वाली बेटी की बात, नई स्कीम का किया ऐलान

अंजान लोगों की बातों में आएं

मामले की पुष्टि करते हुए ASP कुल्लू संजीव चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी अंजान की बातों में ना आएं। कई लोग नशा बेचने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कई बार साधु या देसी दावइयां बेचने की आड़ में ये लोग नशा बेच देते हैं। इसलिए ऐसे किसी के चक्कर में नहीं आना चाहिए। इतना ही नहीं कई बार ये शातिर लोगों के घरों में घुस जाते हैं और प्रसाद आदि के नाम पर नशा चखा कर बेहोश कर देते हैं। फिर घर में चोरी करके खुद फरार हो जाते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख